Jharkhand Weather Update: झारखंड में प्री मानसून की एंट्री से खुशनुमा हुआ मौसम, अगले 2 दिनों तक भारी वर्षा का अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast : पूरे राज्य में मानसून पहुंचने के बाद राज्य में अच्छी बारिश नहीं हुई. इस मानसून सीजन में अबतक केवल 36.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 72 फीसदी कम है.
Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून पहुंच चुका है. इसके चलते राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटे में बारिश हुई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के सभी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही 25 और 26 जून को दक्षिणी और मध्य झारखंड समेत पलामू में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
पूरे राज्य में मानसून पहुंचने के बाद राज्य में अच्छी बारिश नहीं हुई. इस मानसून सीजन में अबतक केवल 36.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 72 फीसदी कम है. बता दें कि राज्य में इस समय तक 132.2 मिमी सामान्य बारिश होती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इससे अगले 24 घंटों में बारिश के आसार है.
धनबाद में बारिश के इंतजार में लोग
वहीं धनबाद में मानसून के प्रवेश करने के पांच दिन बाद भी लोग अच्छी बारिश की आस में हैं. मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. बादल आ रहे हैं, लेकिन बूंदाबांदी या बिना बरसे ही चले जा रहे हैं. शनिवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए थे. दोपहर दो बजे काले बादल आ गए, लेकिन बूंदाबदी ही होकर रह गयी. इसके बाद फिर कुछ ही देर में आसमान साफ हो गया.
बारिश के बाद तापमान में गिरावट
वहीं रविवार सुबह भी राज्य के कई जिलों में बारिश हुई, लेकिन धनबाद समेत कुछ जिलों में नहीं हुई. हालांकि, मानसून के प्रवेश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान 40 डिग्री के नीचे बना हुआ है. शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.