Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून की बेरुखी से खेती-किसानी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. वहीं दो दिनों से धूप के बाद बुधवार को दोपहर में रूक-रूक कर हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. दो दिनों तक बारिश नहीं होने पर गर्मी का असर बढ़ गया था. आने वाले दिनों में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. एक जून से बुधवार तक सामान्य बारिश से 67 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस समय में 467.6 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 152.7 एमएम बारिश हुई.
रांची में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि गुरुवार को बोकारो, रामगढ़, रांची, लोहरदगा और सिंहभूम में तेज बारिश होगी. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि, 28 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और राज्य के तकरीबन सभी जिलों में बारिश होगी. इस बीच गोड्डा में अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट रहा है. बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रांची में सुबह से ही बादल छाए हैं और बारिश की फुहारें गिरी हैं. अब तक राज्य में 236 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 40 फीसदी तक कम है.
30 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी
हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 28 जुलाई को मानसून के दोबारा सक्रिय होने से बारिश की कमी पूरी हो सकती है. अब तक मानसून की बेरुखी से किसान परेशान हैं. धान की रोपाई नहीं हो सकी है. वहीं वज्रपात की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस मौसम में वे सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें. पेड़ों के नीचे ना रहें और बिजली के पोल से दूर रहें. विभाग ने किसानों से भी खास अपील की है कि खेतों में तब तर ना जाएं जबतक मौसम सामान्य नहीं हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर