Weather Today In Jharkhand: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर झारखंड में नजर आने लगा है. पिछले 24 घंटे से पूरे राज्य में बारिश हो रही है. रांची समेत आसपास जिले में सोमवार को बारिश और हवा के कारण तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई है. बता दें कि, रांची का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं रविवार को पारा 29.4 डिग्री था. मौसम विभाग ने राज्य में गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है. वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि, 27 और 28 जून को पूरे राज्य में बारिश होगी. इसके साथ ही प्रदेश में तेज हवा भी चल सकती है.


कहां हुई कितनी बारिश


वहीं बीते दिन खूंटी में सबसे ज्यादा 53 मिमी बारिश हुई है. बोकारो में 5 एमएम, जामताड़ा में 2 एमएम, सिमडेगा में 3 एमएम, पलामू में 4.4 मिमी और लोहरदगा में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल 25 जून तक राज्य में 84.2 मिमी बारिश हुई. इस बार सिर्फ 41.3 मिमी ही हुई है. अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा और बारिश होती रही तो राज्य में जून में हुई बारिश की भरपाई एक दो दिनों में हो जाएगी.


इन जिलों में बारिश की चेतावनी


चेतावनी की बात करें तो 27 जून को झारखंड के पश्चिमी व दक्षिण भाग जैसे सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और इससे सटे मध्य भाग में भारी बारिश होने की संभावना है व 28 जून को धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और संथाल के सटे हुए इलाकों में भारी बारिश होने का संभावना हैं. वहीं इन दो दिनों में लोगों को काफी सावधानी बरतनी हैं. क्योंकि बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका हैं. कृषि की नजर से किसानों के लिए बारिश काफी लाभदायक साबित होगी.



यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'