Jharkhand Weather Update: झारखंड में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Jharkhand Weather Forecast: मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि, 29 जून यानी आज से बारिश में कमी आएगी. 30 जून और एक जुलाई को इसमें और कमी आएगी. दो जुलाई से आसमान पूरा साफ दिखेगा.
![Jharkhand Weather Update: झारखंड में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम Weather Update Today 29 June Jharkhand IMD Forecast heavy rains and yellow alert issued Jharkhand Weather Update: झारखंड में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/e24bee7cec3a15a45e2d70fcf03829001688040276465489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Weather: झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस वजह से राजधानी रांची के तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सबसे ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटे में साहिबगंज में 44.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है, लेकिन आने वाले दो दिनों बाद मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. वहीं मौसम पूरी तरह साफ होगा और लोगों को फिर से गर्मी का कहर झेलना पड़ सकता है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई है. यह बारिश बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने के कारण है. इसलिए यह 24 घंटे जारी है. वहीं आज पूरे झारखंड में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकेगी. खासकर उत्तर पूर्वी जिले और पश्चिमी के जिले जैसे लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा और उसके आस-पास के एरिया में भारी बारिश देखने को मिलेगी.
29 जून से बारिश में आएगी कमी
अभिषेक आनंद ने आगे बताया कि, लगातार बारिश से लोगों को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन आने वाले तीन दिनों बाद मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा. 29 जून यानी आज से बारिश में कमी आएगी. 30 जून और एक जुलाई को इसमें और कमी आएगी. दो जुलाई से आसमान पूरा साफ दिखेगा. दो जुलाई से अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जाएगी. इससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा.
येलो अलर्ट जारी
वहीं चेतावनी की बात करें तो मौसम केंद्र के अनुसार पूरे झारखंड में 29 और 30 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान वज्रपात की आशंका और हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. अभिषेक आनंद ने बताया इस दौरान लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. घर से बाहर निकले और अगर वज्रपात की आशंका हल्की भी लग रही है तो फौरन सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. यह वज्रपात जानलेवा हो सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)