Jharkhand Weather: झारखंड में साईक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब तक बरकरार है. पिछले छह दिनों के दौरान विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान रांची समेत राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में मानसून की सक्रियता में कुछ कमी आ सकती है. इस दौरान बादल साफ रहने के बावजूद कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है. वहीं रांची और आसपास के इलाके में हल्की बारिश हो रही है. साथ ही लगातार बारिश से निचले इलाके में स्थित कई घरों में पानी घुस आया है. जबकि सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से लोगों को आने जाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पिछले छह दिनों में पलामू से लेकर संताल तक में अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश गढ़वा के नगर उंटारी में 56.8 मिलीमीटर हुई, जबकि साहिबगंज में 50 और रांची के खलारी में 37 मिलीमीटर बारिश हुई.
जून में 96.5 मिलीमीटर हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मानसून टर्फ झारखंड होते हुए नागालैंड तक बना हुआ है. इससे राज्य में बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों की बारिश के साथ राज्य में बारिश में कमी का प्रतिशत 47 प्रतिशत पर आ गया है. पूरे राज्य में एक जून से लेकर अब तक 96.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि इस समय तक राज्य में 181.4 मिलीमीटर बारिश होती है. लगातार बारिश से खेतों में पानी की उपलब्धता बढ़ी है. वहीं 30 जून और एक जुलाई को बारिश में कमी आएगी. दो जुलाई से आसमान पूरा साफ दिखेगा. दो जुलाई से अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जाएगी. इससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा.