Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज और कल मूसलाधार बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने पलामू प्रमंडल के चतरा, गढ़वा, पलामू और लातेहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज और कल अलग-अलग हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आज संताल परगना और उसके आसपास के जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. अभी बंगाल की खाड़ी में एक टर्फ बना हुआ है, जो झारखंड से गुजरेगा. इसी का असर है कि, झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि एक टर्फ अभी उत्तरी बांग्लादेश में स्थित है. इससे 9 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में एक-दो स्थानों को छोड़ शेष जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 10 अगस्त के बाद थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि, विक्षोभ की वजह से यूपी से सटे जिलों में बारिश होगी. पलामू प्रमंडल के चतरा, गढ़वा, पलामू और लातेहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. झारखंड में सामान्य रूप से मानसून सक्रिय है. पिछले 24 घंटे में लोहरदगा के कुडू में भारी बारिश दर्ज की गई. यहां 73 मिमी बारिश हुई. इसके बाद सिमडेगा में 50 मिमी बारिश हुई.
28 जुलाई से 4 अगस्त तक हुई अच्छी बारिश
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में लगातार बारिश हो रही है. रांची में 24 घंटे में 11.7 मिमी बारिश हुई, जबकि यह मानसून सीजन की सामान्य बारिश से 35 फीसदी कम है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बने निम्न दबाव की वजह से भी झारखंड में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक अच्छी बारिश हुई. बारिश से खेतों में पानी और किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी. इससे पहले सुखाड़ की आशंका बनी हुई थी. राजधानी रांची में 31 जुलाई से ही बादल छाए हैं. बुधवार यानी आज भी आसमान बादलों से घिरा है और बारिश की संभावना है.