Chaibasa IED Blast: झारखंड के चाईबासा में फिर आईईडी ब्लास्ट, हादसे में 14 साल के मासूम की गई जान
Jharkhand: पश्चिम सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ाहातु से पश्चिम स्थित जंगल में एक आईडी विस्फोट हुआ. इसमें एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई
Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों को घात लगाकर उड़ाने की साजिश नक्सली रच रहे हैं. गुरुवार शाम को भी एक IED विस्फोट हुआ है, जिसकी चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. ये विस्फोट टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल में हुआ. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.
कहा जा रहा है कि मासूम बच्चे का पैर IED पर पड़ जाने से विस्फोट हो गया. बच्चा अपने अभिभावकों के साथ पत्ते तोड़ने और लकड़ी लाने गया था. इसी दौरान बच्चे का पैर नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए IED पर पड़ गया, जिससे ब्लास्ट हो गया. बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची. इसके बाद शुक्रवार की सुबह जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल पर पहुंचे.
एसपी ने क्या कहा
पश्चिम सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुरुवार की शाम टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ाहातु से पश्चिम स्थित जंगल में एक IED विस्फोट हुआ. इसमें एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी गतिविधि या ऐसे लोग जिन पर आपको शक है, उसकी सूचना तुरंत चाईबासा पुलिस को उपलब्ध कराएं. ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो. इससे पहले इसी तरह आईईडी विस्फोट में एक वृद्ध की मौत हो गई थी.
कई ग्रामीणों की हो चुकी है मौत
टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 174 कैम्प स्थापित हैं. यहां समय समय पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जाता रहता है. बता दें पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा जगह जगह आईईडी विस्फोटक जमीन में लगाते हैं. जिसकी चपेट में आने से आए दिन ग्रामीण घायल हो रहे हैं. यही नहीं इसके चलते कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. साथ ही पशु भी इस आईईडी की चपेट में आ रहे हैं. विगत 13 अप्रैल को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाया गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आने से एक पशु की दर्दनाक मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- Jharkhand Weather Today: रांची समेत झारखंड के इन जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, लेकिन गर्मी ने नहीं मिलेगी राहत