Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले में आईईडी (IED) विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि घटना गोइलकेरा पुलिस थाना क्षेत्र में बोईपैसासंग गांव के निकट मंगलवार को हुई. उसने बताया कि घायल की शिनाख्त मधु तैसुम के तौर पर हुई है और वह वन में लकड़ियां लेने गया था, तभी वह माओवादियों की ओर से लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आ गया.
माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाया था. पुलिस ने बताया कि उसे पहले हाथीबुरु में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में ले जाया गया और फिर वहां से उसे चक्रधरपुर उप प्रखंड अस्पताल भेजा गया. घायल की हालत स्थिर बताई गई है.
सितंबर में भी हुआ था आईईडी धमाका
बता दें कि इससे पहले बीते सितंबर महीने में भी पश्चिम सिंहभूम जिले में एक आईईडी धमाका हुआ था. इसमें गंभीर रूप से घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस के दो जवानों में से एक ने रांची में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों की ओर से माओवादियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान के दौरान जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में तुम्बाहाका और सरजोंबुरु गांवों के बीच एक जंगल के समीप हुए विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे.
छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे शहीद जवान
पुलिस महानिरीक्षक अमोल वी. होमकर ने बताया था कि सीआरपीएफ सिपाही राजेश कुमार और निरीक्षक भूपेंद्र कुमार को इलाज के लिए हवाई मार्ग से रांची लाया गया था. उन्होंने बताया कि 209 कोबरा बटालियन के राजेश कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शहीद जवान राजेश छत्तीसगढ़ के रहने वाला थे.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने बिरसा मुंडा की जन्मस्थली का किया दौरा, आत्मदाह की धमकी देने वाले सालखन मुर्मू हाउस अरेस्ट! जानें वजह