West Singhbhum News: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले में नक्सलियों ने अपने ही संगठन से जुड़े एक नक्सली नेल्सन भेंगरा की गोली मारकर हत्या कर दी. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने संगठन की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाने के आरोप में उसे मौत की सजा दी है. नेल्सन भेंगरा सारंडा जंगल के जराई केला थाना क्षेत्र का निवासी था. वह लंबे समय से भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. 


नक्सलियों ने की अपने ही साथी की हत्या
बताया जा रहा है कि नौ जनवरी की रात हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह उसके गांव समठा पहुंचा. वे उसे पकड़कर अपने साथ ले गए. पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. उल्लेखनीय है कि ओडिशा (Odisa) की बिसरा थाना पुलिस ने नेल्सन भेंगरा को मई 2023 में जेल भेजा था. उसे सड़क निर्माण कंपनी से नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में जेल भेजा गया था. दो महीने पहले ही वह जेल से निकला था. जिसके बाद उसने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी. 


पुलिस और CRPF जवान चला रहे सर्च ऑपरेशन
वहीं इस मामले में अब पुलिस और CRPF के जवानों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सारंडा, जराई केला, मनोहरपुर और छोटा नगरा क्षेत्र के जंगलों में डीआईजी अजय लिंडा के नेतृत्व में भारी तादाद में पुलिस और CRPF के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. जराई केला, मनोहरपुर और छोटा नगरा क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की तलाश की जा रही है. डीआईजी अजय लिंडा खुद भी तिरिलपोसी में ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं. मारे गए नक्सली नेल्सन भेंगरा के शव को बरामद करने का प्रयास भी जारी है.


ये भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मौन व्रत तोड़ेंगी ‘मौनी माता’ सरस्वती देवी, 30 साल पहले लिया था संकल्प