Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव रिजल्ट का क्या होगा झारखंड की सियासत पर असर? हेमंत सरकार की बढ़ने वाली है चुनौती
Elections Result 2023: झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी छत्तीसगढ़ में हुए चुनावों में प्रचारक बनाये गये थे. उन्होंने दस विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की, जिनमें आठ में बीजेपी को जीत मिली.
![Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव रिजल्ट का क्या होगा झारखंड की सियासत पर असर? हेमंत सरकार की बढ़ने वाली है चुनौती What will be impact of Chhattisgarh election results 2023 on Jharkhand politics Hemant Soren government challenge will increase Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव रिजल्ट का क्या होगा झारखंड की सियासत पर असर? हेमंत सरकार की बढ़ने वाली है चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/a6aada65a03605a3b97495f04c950cf51701756996398367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के चुनावी नतीजे की हवा झारखंड की सियासत पर भी असर डालेगी. हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में जीत के बाद झारखंड में बीजेपी (BJP) को जोश की एक नई खुराक मिली है. दूसरी तरफ राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद के सत्तारूढ़ गठबंधन को भी इस बात का एहसास है कि उसे बीजेपी की ओर से जबरदस्त चुनौती मिलने वाली है. झारखंड के बीजेपीई छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों से सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. झारखंड और छत्तीसगढ़ पड़ोस के राज्य हैं और दोनों राज्यों की परिस्थितियों में काफी समानता है. दोनों राज्यों में आदिवासियों की खासी आबादी है. छत्तीसगढ़ में आदिवासी आबादी जहां 33 फीसदी है, वहीं झारखंड में 26-27 फीसदी.
दोनों राज्यों का गठन 23 साल पहले एक ही साथ हुआ. नक्सलवाद की समस्या दोनों राज्यों में कमोबेश एक समान है. छत्तीसगढ़ की जीत से बीजेपी को आदिवासी वोटरों को साधने का मंत्र मिल गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी झारखंड की 28 आदिवासी सीटों में से 26 पर हारने की वजह से सत्ता से बाहर हो गई थी. इस बार पार्टी का फोकस आदिवासी सीटों पर है. इसके लिए विशेष रणनीति पर काम भी शुरू हो चुका है. सनद रहे कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा जयंती के मौके पर झारखंड के खूंटी पहुंचे थे. उन्होंने आदिवासियों के विकास एवं कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपए की योजनाओं का ऐलान किया था.
आदिवासी चेहरे के तौर पर पेश किए जा रहे बाबूलाल मरांडी
सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के मुकाबले बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी को सबसे प्रमुख आदिवासी चेहरे के तौर पर पेश किया जा रहा है. बाबूलाल छत्तीसगढ़ में हुए चुनावों में बीजेपी के स्टार प्रचारक बनाये गये थे. उन्होंने राज्य में दस विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की थी, जिनमें से आठ में बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में झारखंड बीजेपी के 47 नेताओं को लगाया था. इन नेताओं के छत्तीसगढ़ के अनुभव झारखंड में भी आजमाए जाएंगे. छत्तीसगढ़ की जीत के बाद झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बीजेपी के राजनीतिक हमले बढ़ेंगे. ईडी और सीबीआई की दबिश भी बढ़ सकती है. खासकर खनन घोटाले, खुद और परिवार के करीबी लोगों को खनन पट्टा आवंटित करने के मामले में भी उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
चुनावी नतीजों ने कांग्रेस-झामुमो को किया सतर्क
ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तक पांच बार समन जारी कर चुकी है. चार राज्यों के चुनावी नतीजों से सत्तारूढ़ झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन के अंदरुनी समीकरण भी प्रभावित होंगे. चुनावी नतीजों से पहले तक 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस “बड़े साझीदार” के रूप में दावेदारी पेश कर रही थी, अब सीट बंटवारे में कांग्रेस गठबंधन के भीतर झामुमो के ऊपर ज्यादा दबाव बनाने की स्थिति में नहीं होगी. चुनावी नतीजों ने कांग्रेस और झामुमो को सतर्क भी कर दिया है कि उन्हें लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए रणनीतिक तौर पर और ज्यादा प्रयास करना होगा और मुद्दों की बेहतर समझ के साथ बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा.
ये भी पढ़ें- Aman Singh: धनबाद में अमन सिंह की हत्या पर झारखंड HC ने लिया संज्ञान, सरकार से पूछा- 'जेल में कैसे पहुंचा आर्म्स?'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)