Babulal Soren News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी जेएमएम और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. आगामी 30 अगस्त को शिबू सोरेन के बेहद करीबी माने जाने वाले और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इसकी पुष्टि असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने की.


इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह और चंपाई सोरेन की मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें अमित शाह, चंपाई सोरेन, हेमंता बिस्वा सरमा के अलावा लंबी दाढ़ी में एक और शख्स नजर आ रहा है. इस शख्स को लेकर चर्चा तेज है कि यह चंपाई सोरेन का कौन है? जानकारी के अनुसार लंबी दाढ़ी वाला यह शख्स चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन हैं जो चंपाई सोरेन के साथ अमित शाह से मुलाकात करने गए थे.


वहीं चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कई तरह की बातें सामने आ रही है. अगर अंदर खाने की बातों पर भरोसा किया जाए तो चंपाई सोरेन ने बीजेपी के आगे कई बातें रखी हैं. उन्होंने बीजेपी के आलाकमान से कहा कि उन्हें झारखंड का मुख्यमंत्री या राज्यपाल की कुर्सी दी जाए. साथ ही बेटे बाबूलाल सोरेन को कोल्हान से विधानसभा का टिकट भी दिया जाए.


बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन अपने बेटे बाबूलाल सोरेन के भविष्य को लेकर चिंतित है. उन्होंने हेमंत सरकार से भी बेटे बाबूलाल सोरेन को लेकर चर्चा की थी और टिकट की भी मांग की थी. लेकिन, हेमंत सरकार ने बेटे को टिकट देने से इनकार कर दिया था. अब चंपाई सोरेन को बीजेपी से उम्मीद है. इन मुद्दों पर बीजेपी की क्या राय है, इस पर संशय बना हुआ है. 


चंपाई सोरेन के साथ ये नेता थामेंगे बीजेपी का दामन 
वहीं एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सोरेन पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "हमने गुरुजी के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की नींव रखी थी और कंधे से कंधे मिलाकर हम आगे भी बढ़ रहे थे, लेकिन जब से हेमंत सोरेन ने पार्टी की कमान संभाली तब से पार्टी में दरारें आनी शुरू हो गई."


लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्हें सोने का चम्मच मिल गया तो अब वह चाबुक चला रहे हैं. चंपाई सोरेन का क्या कसूर था जो उन्हें अपमानित किया गया? वह तो अच्छी तरह से सरकार चला रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी 30 अगस्त को चंपाई सोरेन के साथ वो भी बीजेपी का दामन थामेंगे."



यह भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: 'मुख्यमंत्री का नाम पर्ची से निकलेगा, लेकिन 8 डिप्टी CM...', JMM का बीजेपी पर तंज