Who is Kalpana Soren: झारखंड की सियासत में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बन सकती हैं. अगर ये संभव होता है तो कल्पना सोरेन झारखंड की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है.


मंगलवार को उन्होंने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. माना जा रहा है कि अगर सीएम सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी पत्नी राज्य की अलगी सीएम बन सकती हैं. आज ईडी सीएम सोरेन से पूछताछ करेगी.


क्या करती हैं कल्पना सोरेन?


कल्पना का जन्म साल 1976 में रांची में हुआ था. वह मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं. वे आदिवासी नहीं हैं. कल्पना की 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन के साथ शादी हुई थी.


कल्पना एक प्ले स्कूल चलाती हैं और उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम निखिल और अंश है. 48 साल की कल्पना आदिवासी समाज के हक के लिए मजबूती से अपनी आवाज उठाती रही हैं, लेकिन वह राजनीति में एक्टिव नहीं हैं.  कल्पना के पिता एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां गृहिणी हैं और वो ऑरगेनिक फार्मिंग से जुड़ी हैं. 1976 में रांची में जन्मी कल्पना ने इंजीनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई की है.


सीएम सोरेन के खिलाफ क्या हैं आरोप?


दरअसल, जांच एजेंसी दो प्रमुख मामलों की जांच कर रही है. इसमें अवैध खनन और जमीन घोटाला शामिल है. जमीन घोटाले का मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है. फर्जी नाम-पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त हुई. सोरेन को इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत फिर से समन किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand Live Updates: झारखंड में मुख्यमंत्री बदलना तय? हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बन सकती हैं अलगी सीएम