Kalpana Soren: कौन हैं कल्पना सोरेन? जो बन सकती हैं झारखंड की पहली महिला मुख्यमंत्री
Jharkhand: इन दिनों झारखंड में सियासी हलचल का दौर है, क्योंकि CM हेमंत सोरेन पर भूमि घोटाला मामले में ED का शिकंजा और ज्यादा कसता दिख रहा है. वहीं अब चर्चा है कि कल्पना सोरेन CM बन सकती हैं.
![Kalpana Soren: कौन हैं कल्पना सोरेन? जो बन सकती हैं झारखंड की पहली महिला मुख्यमंत्री Who is Kalpana Soren Biography Qualification Hemant Soren Wife Will Be New Jharkhand Chief Minister Kalpana Soren: कौन हैं कल्पना सोरेन? जो बन सकती हैं झारखंड की पहली महिला मुख्यमंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/5f7f3db2f196d7e846a565d06095902b1704265668826489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Who is Kalpana Soren: झारखंड की सियासत में बड़े उलटफेर की स्थिति बनी हुई है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बन सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो कल्पना सोरेन झारखंड की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. बता दें सीएम हेमंत सोरेन ने आज (3 जनवरी) को विधायक दल की बैठक बुलाई है, इसमें कल्पना सोरेन के नाम का मुख्यमंत्री के तौर पर ऐलान हो सकता है. ऐसे में जानिए कौन हैं कल्पना सोरेन?
दरअसल कल्पना सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं. जानकारी के अनुसार कल्पना का जन्म साल 1976 में रांची में हुआ था. वह मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. वहीं कल्पना की 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन के साथ शादी हुई थी. कल्पना एक प्ले स्कूल चलाती हैं और उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम निखिल और अंश है. 48 साल की कल्पना आदिवासी समाज के हक के लिए मजबूती से अपनी आवाज उठाती रही हैं, लेकिन वह राजनीति में एक्टिव नहीं हैं.
क्यों शुरू हुई ये चर्चा
इन दिनों झारखंड की राजनीति में सियासी उठापटक का दौर छाया हुआ है, क्योंकि सीएम सोरेन पर भूमि घोटाला मामले में ED का शिकंजा और ज्यादा कसने के संकेत मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के लिए ED अदालत से वारंट की मांग कर सकती है. यही वजह है कि उन्होंने विधायक दल की बैठक आज यानी 3 जनवरी को बुलाई है. इस बीच गिरिडीह के गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज की बैठक में झारखंड की राजनीति पर चर्चा हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक दल की बैठक में सहमति बनी तो हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को कल्पना सोरेन को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.बता दें यदि कोई ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री बनता है जो विधायक नहीं है तो उसे 6 महीने के भीतर MLA बनना होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)