Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार की बेजीपी ने समीक्षा शुरू कर दी है. दो दिनों तक चली समीक्षा बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि पांच सत्र में बैठक हुई है. बैठक में चुनाव प्रबंधन से लेकर प्रचार की खामियों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के काम करने का तरीका अलग है. संगठन को मजबूत करने पर बीजेपी का फोकस रहता है. चुनाव में हार जीत लगी रहती है.


चुनाव के परिणाम को देखने से साफ होता है कि बीजेपी की विश्वसनीयता जनता में बढ़ी है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव के मुकाबले 9 लाख अधिक वोट मिले हैं. लेकिन, परिणाम हमारे हक में नहीं रहा. रविंद्र राय ने कहा कि चुनाव में धुर्वीकरण हुआ. मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने में थोड़ी कमी रही. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार के खिलाफ बीजेपी विपक्ष की भूमिका में होगी. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयीने कहा कि चुनाव में अंक गणित मायने रखता है.


विधानसभा चुनाव में क्यों हार गई बीजेपी?


चुनाव का नतीजा झामुमो के पक्ष में रहा है. संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने पार्टी दफ्तर में काम कर रहे लोगों के साथ बैठक कर कमी पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेगी. सरकार के गलत काम का विरोध किया जायेगा. बीजेपी के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा संगठन की प्राथमिकता है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि विधानसभा चुनाव हार के बावजूद बीजेपी को मिले वोटों की संख्या बढ़ी है.


दो दिनों की समीक्षा बैठक में निकला सच


दो दिन की समीक्षा बैठक से निकला निष्कर्ष बीजेपी के मील का पत्थर साबित होगा. बीजेपी पराजय से सबक लेकर संगठन को मजबूत बनाने पर फोकस करेगी. हार की समीक्षा के लिए बुलायी गई बैठक में कई दिग्गज नेता शामिल रहे. सभी नेताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये. 


(उत्तम वत्स की रिपोर्ट)


बंगाल सरकार ने रोकी आलू की सप्लाई, सीपी सिंह बोले-'झारखंड अगर कोयला और मिनरल्स रोक दे तब...'