Ranchi News:  झारखंड की राजधानी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को जिले के क्षेत्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में ईडी के सभी सवालों का छवि रंजन सही से जवाब नहीं दे पाए हैं. वहीं इस गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. इस गिरफ्तारी के बाद के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर दिख रही है.


छवि रंजन का शुरुआत से था विरोध


झारखंड के पूर्व भाजपा मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया है कि अवैध खनन केस और मनी लॉन्डिंग मामले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश की सिफारिश पर ही छवि रंजन को राजधानी रांची के उपायुक्त पद पर बैठा दिया गया था. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की छवि शुरू से ही दागदार रही है. उनको उपायुक्त बना कर हेमंत सोरेन सरकार ने पूरे देश में झारखंड के नाम को धूमिल कर दिया है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि वे शुरुआत से ही छवि रंजन को उपायुक्त बनाए जाने पर विरोध करते आए हैं. पूरे झारखंड में जमीन का घोटाला किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह के पचंबा बस स्टैंड के पास भी 18 एकड़ जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री कर दी गई. इस जमीन घोटाले में कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं.


'झारखंड को लूटने में लगे हैं अधिकारी'


बता दें कि भाजपा नेता एवं पूर्व सीएम बाबूलाल ने झारखंड सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि यह झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां के अंचल कार्यालय के कर्मचारियों से ले कर उपायुक्त तक को अवैध वसूली में लगाया गया है. राज्य में विकास का काम नहीं हो रहा बल्कि इसके विपरीत काली कमाई की जा रही है. जिन अधिकारियों को विकास का काम करना है वे झारखंड को लूटने में लगे है. राज्य में अपराधियों और उग्रवादियों की सरकार चल रही है. अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. राज्य की बहू बेटी सुरक्षित नहीं है. आज के समय में झारखंड की जनता हेमंत सरकार से त्रस्त हो चुकी है. ना सरकार यहां के युवाओं को रोजगार दे पा रही है और न नियोजन नीति पर काम कर पा रही है. हर तरफ लूट का काम चरम पर है. ऐसे में विकास की सभी बातें झूठी साबित हो रही है झारखंड के कई बड़े अधिकारी अभी भी फर्जीवाड़े से जुड़े हैं. जिसकी जानकारी समय पर दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें:- रांची में मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को झटका, MP-MLA कोर्ट ने खारिज की व्यक्तिगत पेशी से छूट की याचिका