Dumka News: प्रेमजाल में फांस बनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में छुपाने वाले बिहार के रहने वाले सुबोध को आखिरकर  पुलिस ने धर दबोचा है. इस हत्या के वरदात में शामिल इसके सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


सड़ी-गली अवस्था में मिला था महिला का शव 


 पुलिस को गत 4 अप्रैल की शाम सूचना मिली कि दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बभनी गांव स्थित तेलहदमगी पहाड़ के पास अज्ञात शव पड़ा है. इस सूचना पर पुलिस ने सनहा दर्ज कर सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए तेलहदगी पहाड़ पर पहुंची तो एक सड़ी-गली अवस्था में एक शव मिला.


पुलिस ने जांच में पाया कि शव के हाथ में चूड़ी, कंगन व गला में मंगलसूत्र है, जिससे शव महिला का होना तय हुआ. लेकिन शव की पहचान पुलिस नहीं कर पाई.  पुलिस घटनास्थल से ही उस अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.


पटना जिले के मनेर थाने से गिरफ्तार किया गया प्रेमी 


पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार साहा के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अज्ञात महिला की हत्या कर शव छुपाने के नियत से फेंक देने का केस सरैयाहाट थाने में दर्ज किया गया. सरैयाहाट थानेदार विनय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.


छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का पर्दाफाश 72 घंटे के अंदर करते हुए तकनीकी सेल व गुप्तचरों की मदद से कांड के संदिग्ध अभियुक्त सुबोध कुमार को पूछताछ के लिए पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियरा से मनेर थाना की पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया गया.


दो साल से था अवैध संबंध, शादी के लिए बना रही थी दबाव 


सुबोध को पूछताछ के लिए सरैयाहाट थाना लाया गया. उसने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह शव ग्राम शेरपुरा ब्रहाचारी थाना मनेर जिला पटना (बिहार) की जीरा देवी उर्फ गुड़िया देवी पति विनोद महतो का है, जिससे इसका करीब 2 वर्षों से अवैध संबंध था. उक्त महिला व उसकी बच्ची प्रिया कुमारी के साथ ये झारखण्ड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बभनी गांव के अपने पूर्व परिचित मिथुन दास के यहां 12 मार्च को आए थे. महिला ने सुबोध पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. शादी नहीं करने पर मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगी.


सोयी अवस्था में ही गला दबाकर कर दी हत्या 


ऐसे में प्रेमी सुबोध कुमार ने गत 23 मार्च की सुबह में जीरा देवी की सोते हुए ही कपड़ा से गला दबाकर हत्या कर दी और मिथुन दास, व उसके परिवार के चाचा बासुदेव दास, दादा फागु दास एवं चचेरा दादा देवनरायण दास के सहयोग से उस महिला के शव को कपड़ा में लपेटकर और उसे साइकिल पर लाद कर गांव के बाहर स्थित तेलहदमगी पहाड़ पर झाड़ियों से ढंककर छुपा दिया.


उस महिला के शव का पहचान के बाद उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस ने प्रेमी सुबोध कुमार ( 39) के अलावा बभनी के बभनी गांव के मिथुन दास ( 23 ) बासुदेव दास (31)फागु दास ( 67 )और देवनरायण दास(58) को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त साइकिल, सुबोध कुमार का मोबाइल फोन शव के पास से बरामद चूड़ी, कंगन व मंगलसूत्र बरामद किया है. 


ये भी पढ़ें :- Jharkhand: गिरिडीह में शराब पीने पर डांटा तो बेटे ने कर दी मां की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार