Women Police Personnel Got Scooty in Pakur: झारखंड (Jharkhand) में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से रक्षा करने के लिए पुलिस ने महिला पुलिस टीम को सशक्त बनाने के लिए शक्ति स्कॉट का गठन किया है, ताकि महिलाओ को किसी भी घटना से बचाया जा सके. इसके लिए पुलिस ने महिला पुलिस बल (Women Police) को स्कूटी (Scooty) देकर उन जगहों पर गश्त शुरू की है जहां महिलाओ को खतरा महसूस होता हो. इस क्रम मे पाकुड़ (Pakur) एसपी ने 8 थानों की महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी देकर महिलाओ को रक्षा करने का पहल की है.


छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं
अब मनचलों और महिलाओ के साथ अत्याचार और छेड़छाड़ करने वालो की खैर नहीं है क्योंकि झारखंड के पाकुड़ जिले में महिलाओं की रक्षा के लिए महिला पुलिस बलों को सशक्त किया जा रहा है. इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक एसपी हर्दीप पी जनार्दन ने महिला पुलिस बलो का हौसला बढ़ाया है. एसपी ने पुलिस थाने और चौकियों में महिला हेल्प डेस्क में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्कूटी सौंपी है. एसपी के अनुसार आए दिन महिलाओ के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए इनकी रक्षा के लिए शक्ति स्कॉट का गठन किया गया है. ताकि इसके बचाव के लिए महिला पुलिस टीम समय पर पहुंच कर कार्रवाई कर सके.


शक्ति स्कॉट का किया गया गठन
यदि, कोई महिला शिकायत दर्ज करवाने थाने नहीं आ सकती तो महिला पुलिस की जवान खुद उनके घर पहुंचकर उनकी शिकायत सुनेंगी. इसके अलावा बयान दर्ज करने और रूटीन गश्त के लिए भी इस स्कूटी का प्रयोग किया जा सकता है. जिले भर के 8 थानों में पदस्थापित महिला पुलिस जवानों को लेकर शक्ति स्कॉट का गठन किया गया है जो महिला संबंधित हर मामले में अहम भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा सभी महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मोबाइल और अन्य सामग्री भी दी गई है. बताया जा रहा है कि, निर्भया फंड से स्कूटी की खरीद की गई है. जिसे महिला पुलिस बलों के बीच वितरित कर उसे चुस्त और दुरुस्त बनाया गया है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand News: पंचायत चुनाव के दौरान पलामू में मतदान केन्द्र के निकट मिली दो शक्तिशाली बारूदी सुरंगें, एजेंसियां हुईं अलर्ट


IAS Pooja Singhal Case: 14 दिनों की ED रिमांड के बाद 8 जून तक जेल भेजी गईं IAS पूजा सिंघल, 11 मई हुई थी गिरफ्तारी