Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने हाल ही में अपनी अलग पार्टी बनाई, जिसका नाम उन्होंने 'अटल विचार मंच' रखा. वहीं अब उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने पार्टी का नाम अटल विचार मंच क्यों रखा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरित है.


यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर आज बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों को याद रखती और उनके सिद्धांतों पर अमल करती तो मुझे किसी भी पार्टी का निर्माण नहीं करना पड़ता. उन्होंने बताया की आज बीजेपी दिशाहीन हो कर चल रही है. उन्होंने ये भी कहा की देश में कमजोर विपक्ष रहने से लोकतंत्र और कमजोर हो चुका है.


'दंगे करवाने आए हिमंत बिस्व सरमा'
वहीं पूर्व वित्त मंत्री सिन्हा ने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमंत सरमा झारखंड में झगड़े करवाने आए हैं. यशवंत सिन्हा ने कहा, "जिस तरह असम के मुख्यमंत्री बातें करते हैं, भाषण देते है, अनाप शनाप बोलते हैं उससे कहीं झारखंड में दंगे न हो जाएं. अगर झारखंड में दंगे हो जाते हैं तो बीजेपी इस पर राजनीति कर लाभ उठा ले जाएगी, इसलिए उन्होंने झारखंड सरकार से अपील की है हिमंत बिस्व सरमा पर केस करे.


'सियासत में दुश्मन नहीं प्रतिद्वंदी होते हैं'
यशवंत सिन्हा ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी झारखंड आए और जमशेदपुर में भाषण में कहा तीन पार्टियां झारखंड की दुश्मन हैं. पीएम मोदी भूल गए की राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता, प्रतिद्वंदी हो सकते है. राजनीति में जितना महत्व सता पक्ष का होता है उतना ही विपक्ष का भी होता है. विपक्ष को जो महत्व मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा. अब संकल्प लेने का समय आ चुका है.


ये भी पढ़ें


यशवंत सिन्हा ने वाजपेयी के नाम पर बनाई नई पार्टी, BJP के लिए संकट, कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?