Yashwant Sinha on Nitish Kumar: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को जल्द से जल्द इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए उन्हें ऐसा करना चाहिए, उनके इस कदम को इतिहास आंकेगा. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के भविष्य को खत्म किया जा रहा है. उन्होंने ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ''भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को तुरंत एनडीए से इंडिया गठबंधन में चले जाना चाहिए. इतिहास उनके कार्यों का मूल्यांकन करेगा.''
यशवंत सिन्हा का पीएम मोदी पर हमला
यशवंत सिन्हा केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ''पीएम मोदी बेशर्मी से भारत के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं. राजनेताओं और व्यापारिक लोगों पर दबाव डालने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर एजेंसियों का उपयोग हो रहा है. चुनाव और सांसद या विधायकों को खरीदने के लिए अवैध चुनावी बांड और पूंजीपति पूंजीपतियों के माध्यम से धन शक्ति का उपयोग किया जा रहा है''.
उन्होंने केंद्र पर मीडिया, नौकरशाही और चुनाव आयोग को भी नियंत्रित करने का आरोप लगाया और कहा, ''लोगों ने अब उन्हें उनकी असली जगह दिखा दी है. जैसा कि इतिहास में अन्य तानाशाहों के साथ हुआ.''
एनडीए को इस बार हुआ नुकसान
बता दें कि देश भर में इस बार एनडीए 300 के आंकड़े से नीचे है. वहीं बीजेपी को अपने बल पर बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. चुनाव नतीजों में सिर्फ बीजेपी के आंकड़े की बात करें तो ये 240 के आसपास दिख रहा है. नीतीश कुमार की पार्टी को बिहार में 12 सीटों पर जीत मिली है, जिसके बाद वो एक तरह से किंग मेकर की भूमिका में आ गए हैं. हालांकि उन्होंने एनडीए के सहयोगी के तौर पर ही चुनाव लड़ा.
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से बातचीत कर रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक के गठन में अहम रोल अदा किया था और देश भर के विपक्षी नेताओं की पहली बैठक की मेजबानी भी की थी लेकिन बाद में वो एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बन गए.
ये भी पढ़ें:
Gandey Bypoll Result 2024: गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कल्पना सोरेन की जीत