Agnipath Protest in Jharkhand: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ बृहस्पतिवार को सेना (Army) में भर्ती के अकांक्षी सैकड़ों अभ्यार्थियों ने रांची (Ranchi) के मेन रोड स्थित सेना भर्ती कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सैकड़ों युवाओं ने सेना भर्ती कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी युवाओं ने सेना की नई भर्ती प्रक्रिया को तुरंत बंद करने की मांग की है. उन्होंने इसे युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करार दिया है. प्रदर्शनकारी युवाओं ने काफी देर तक सेना भर्ती कार्यालय के सामने नारेबाजी भी की. युवकों ने भर्ती कार्यालय के सामने की सड़क को जाम कर दिया.


युवक बोले पुरानी व्यवस्था से हो भर्ती 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों से अभ्यर्थी प्रदर्शन के लिए रांची पहुंचे थे. सेना भर्ती कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने बताया कि वो 3 से सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे, उन्हें इंतजार था कि कब उनकी चिकित्सा और दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी होगी, लेकिन अचानक पूरी प्रक्रिया ही रद्द कर दी गई है. उन्होंने पुरानी व्यवस्था से ही सेना में नौजवानों की भर्ती की वकालत की है.


किया गया बदलाव 
इस बीच बता दें कि, देशभर में हुए उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इस‌ साल के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) में एक बड़ा संशोधन किया है. इस साल अग्निवीर (या अग्निपथ) योजना के लिए युवाओं की अधिकतम आयु 23 साल कर दी है. सेना की इस नई रिक्रूटमेंट योजना को लेकर सरकार ने मंगलवार को जो घोषणा की थी उसमें अधिकतम उम्र 21 साल थी. गुरुवार की देर शाम रक्षा मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर सरकार के अग्निपथ स्कीम में किए गए बदलाव के बारे में जानकारी दी.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: BJP नेता का सियासी वार, बोले उपद्रव के सरगनाओं पर हाथ डालने से कतरा रही है रांची पुलिस  


Jharkhand: एक नजर में जानें अब तक रांची हिंसा के बाद क्या-क्या हुआ, अब कैसी है पुलिस की तैयारी