MP Election 2023: क्या इस बार विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे कमलनाथ? PCC चीफ ने बताया क्या है कांग्रेस का प्लान
Kamal Nath on MP Election: कमलनाथ ने मीडिया के सामने कहा कि उन्होंने चुनाव ना लड़ने की बात नहीं की थी. इसी मुद्दे पर तंज कसते हुए CM शिवराज ने कमलनाथ और कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को लेकर सरगर्मी बड़ी तेज दिखाई देती है. एक ओक जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार और मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chouhan) पर ट्विटर के जरिए निशाने साध रहे हैं. वहीं, वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते 10 दिनों से लगातार कमलनाथ से सवाल पूछ रहे हैं.
इसी बीच बीते दिन एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें कांग्रेस के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव ना लड़ने की बात कह रहे थे. हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर कांग्रेस IT Cell ने उन्हें 'अवश्यंभावी मुख्यमंत्री' कहकर मीडिया में चल रही खबर का खंडन किया था.
कमलनाथ ने भी किया खबर का खंडन
इसके बाद खुद कमलनाथ ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उन्होंने चुनाव ना लड़ने की बात नहीं की थी. बल्कि उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी के सवाल पर छिंदवाड़ा या सौसर जहां से वह चुनाव लड़ना चाहें, तय करने के हिसाब से बात कही थी.
सीएम शिवराज ने कसा कमलनाथ पर तंज
इसी मुद्दे पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, 'मुझे कमलनाथ जी की बात समझ नहीं आ रही है. वे कहते हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उसके तत्काल बाद ही उनकी आईटी सेल इस बात का खंडन करती है और कहती है कि वह अवश्यंभावी मुख्यमंत्री हैं, जिसका मतलब हुआ कि उनके बिना दुनिया नहीं चल सकती. उनके बिना कांग्रेस नहीं चल सकती.'
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि हमने कई मुख्यमंत्री देखे, चाहे भूतपूर्व मुख्यमंत्री हो, वर्तमान मुख्यमंत्री हो या कोई अतिशयोक्ति में कह दे भावी मुख्यमंत्री हो. लेकिन, यह अवश्यंभावी मुख्यमंत्री क्या होता है, यह समझने का विषय है.
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'दूसरी ओर आपकी पार्टी में गदर मचा हुआ है. आपकी ही पार्टी के एक बड़े नेता अजय सिंह और अरुण यादव को बच्चा कह रहे हैं जो कि लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति कर रहे हैं. तो कमलनाथ जी ही बताएं कि यदि अजय-अरुण बच्चे हैं तो फिर सच्चे कौन हैं.' आगे मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह सभी बयानबाजी कांग्रेस की बौखलाहट को दर्शाती है.