कानपुर। उत्तर प्रदेश में गरीबो मजबूरों पर दबंगो का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला कानपुर से सामने आया है. जहां दबंगों ने जमीनी विवाद में पिछड़ी जाति के पिता-पुत्र को सरेआम पेट्रोल डालकर आग लगा दी. सबसे शर्मनाक बात यह है कि पीड़ित परिवार न्याय के लिए पिछले 2 साल से पुलिस के चक्कर लगा रहा था. एसपी, एसएसपी और लखनऊ तक चक्कर लगाने के बाद भी पीड़ितों को कोई राहत नहीं मिली. आरोप है कि पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. वहीं दबंग पिछले कई दिनों से पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे थे.


पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां गम्भीर रूप से झुलसे होरीलाल की हालत नाजुक बनी हुई है.वहीं नाबालिग बेटा भी बुरी तरह से झुलसा है. जिसका इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गाव के दबंग ठाकुर राजू सिंह ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिसका मुकदमा भी चल रहा है.


मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव
आरोप है कि राजू सिंह लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था. पिछले कई दिनों से वह धमकी देने के साथ गालीगलौज कर रहा था. जिसकी शिकायत कई बार साढ़ थाना पुलिस से की गई. शनिवार रात फिर से राज का परिवार गाली-गलौज कर रहा था. जब पीड़ितों ने इसका विरोध किया तो चार लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर परिवार पर हमला कर दिया. बाद में दबंगों ने पेट्रोल डालकर पिता-पुत्र को आग के हवाले कर दिया.


आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना में अधेड़ होरी लाल गम्भीर रूप से जल गया जबकि उसका बेटा सत्यम भी बुरी तरह से झुलस गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाप बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) का कहना है कि मौके पर लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है.


ये भी पढ़ेंः


यूपी में 'एलियन' को देखकर घबराए लोग, जांच में ये सच आया सामने

कोर्ट में सरेंडर कर सकता है बलिया कांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह, पुलिस के हाथ अभी भी खाली