Kapil Sibal News: कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी से राज्यसभा जा रहे हैं. उन्होंने राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा भी दे दिया है. वैसे बता दें कि कपिल सिब्बल देश के जाने-माने और काफी महंगे वकील हैं. उन्होंने राजनीति के कई बड़े नेताओं के केस लड़े हैं और उन्हें जमानत भी दिलाई है. हाल ही में सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से सपा नेता आजम खान को जमानत दिलाई है. चलिए यहां जानते हैं सिब्बल ने अब तक किन- किन बड़े नेताओ के केस लड़े हैं.
कपिल सिब्बल और वकालत
- कई मामलों में फंसे एसपी नेता आजम खान को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है और वे रिहा हुए हैं. आजम खान को जमानत दिलाने में कपिल सिब्बल का बड़ा हाथ रहा है. सिब्बल ने ही सुप्रीम कोर्ट में आजम खान की पैरवी की थी.
- एनसीपी नेता नवाब मलिक के वकील भी कपिल सिब्बल रहे हैं. सिब्बल ने ही सुप्रीम कोर्ट में मलिक की जमानत का केस लड़ा था.
- वहीं चारा घोटाले केस में आरोपी आरजेडी के लालू यादव को भी कपिल सिब्बल ने ही हाईकोर्ट से जमानत दिलाई
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेमंत सोरेन ने भी अपने खिलाफ मामलों में कपिल सिब्बल से कानूनी सलाह मांगी है
कई प्रभावशाली केस भी कपिल सिब्बल ने लड़े हैं
इनके अलावा राजनीति से जुड़े कई प्रभावशाली लोगों के केस भी पिछले कुछ सालों में कपिल सिब्बल ने लड़े हैं. इनमें
- अभिषेक बनर्जी के अलावा ममता सरकार के लिए कई मामलों की पैरवी कपिल सिब्बल ने की है
- पी चिदंबरम का केस भी कोर्ट में कपिल सिब्बल ने ही लड़ा है.
- राहुल गांधी के केस की पैरवी भी कपिल सिब्बल ने की है
- अनिल अंबानी का केस भी कपिल सिब्बल ने ही लड़ा
- सुब्रत राय के केस को भी कपिल सिब्बल ने ही लड़ा है
- नम्बी नारायण केस में लेफ्ट सरकार के करीबी माने जाने वाले पुलिस अधिकारियों के वकील भी कपिल सिब्बल ही हैं.
- अरविंद केजरीवाल सरकार के केस की पैरवी भी कपिल सिब्बल ने की है.
ये भी पढ़ें
Kapil Sibal Resigns: सपा से राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल, कांग्रेस से इस्तीफा देने की बताई ये वजह