मुंबई: उपनगरीय बांद्रा में कराची बेकरी के मालिक ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता द्वारा भेजे गए 'कानूनी नोटिस' का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बेकरी के संस्थापक बंटवारे का शिकार थे और उसका नाम भारतीय भावनाओं को आहत नहीं कर सकता. मनसे के स्थानीय नेता हाजी सैफ शेख ने मालिक को कानूनी नोटिस भेजते हुए कहा कि कराची शब्द आम भारतीयों और भारतीय सेना की भावनाओं को आहत करता है क्योंकि वह एक पाकिस्तानी शहर है. उन्होंने मांग की कि बेकरी का नाम बदला जाना चाहिए और दुकान का साइनबोर्ड भी मराठी में होना चाहिए.


बेकरी के मालिक ने अपने जवाब में कहा कि इसकी स्थापना एक सिंधि-हिंदू परिवार ने की थी जो पाकिस्तान से विस्थापित होकर यहां आया था और इस ब्रांड की अब वैश्विक पहचान है. उन्होंने कहा कि वे भारतीयों की भावनाओं को आहत करने के लिए कराची नाम का इस्तेमाल नहीं करते. हकीकत में बेकरी के मालिक खानचंद रमानी को विभाजन के वक्त पाकिस्तान समर्थक तत्वों की हिंसा का शिकार होना पड़ा था.


बेकरी मालिक ने जवाब में क्या कहा
बेकरी मालिक ने कहा कि 'पाकिस्तान द्वारा की गई हिंसा के शिकार' होने के नाते, वो कभी ऐसा कोई बयान नहीं देंगे या ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे साथी भारतीयों की भावनाएं आहत हों. जवाब में कहा गया, "यह कहना गलत है कि मेरे मुवक्किल (बेकरी मालिक) ने हमारे सैनिकों के बलिदान के प्रति असम्मान जताया. बेकरी हमेशा से भारतीय रही है और आगे भी रहेगी. इसलिए भारत के प्रति मेरे मुवक्किल की वफादारी को लेकर लगाए गए सभी आरोप असत्य व अवांछित हैं.


इस महीने के शुरू में शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने बांद्रा स्थिति एक दुकान का नाम 'कराची स्वीट्स' होने पर आपत्ति जताई थी. शिवसेना ने बाद में स्पष्ट किया था कि यह पार्टी का रुख नहीं है.


ये भी पढ़ें-
जम्मू कश्मीर: राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में दो सैनिक शहीद

Ola-Uber के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स, जानिए अपना क्या फायदा होगा