कर्नाटक: प्लाज्मा डोनेट करने वालों को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी राज्य सरकार
राज्य के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर डॉ सुधाकर के ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्लाज्मा डोनेट करने वाले हर व्यक्ति को पांच हजार रुपये देगी.
बेंगलुरू: कोरोना महामारी के बीच इसकी दवा और वैक्सीन को लेकर रिसर्च का दौरा जारी है. हालांकि, इस बीच प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जो लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं उनसे लगातार अपील की जा रही है कि वे अपना प्लाज्मा डोनेट करे ताकि दूसरे संक्रमित मरीजों का इलाज हो सके. कई लोग आगे आकर अपना प्लाज्मा डोनेट भी कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में कर्नाटक में प्लाज्मा डोनेट करने वालों को राज्य सरकार पांच हजार रुपये देगी.
कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मंत्री डॉ सुधाकर के ने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि हर प्लाज्मा डोनर्स को प्रोत्साहन राशि के तौर पर पांच हजार रुपये दिए जाएंगे.
प्राइवेट अस्पतालों के लिए बिस्तरों के आवंटन का बोर्ड लगाना अनिवार्य
कर्नाटक में कोविड-19 के मरीजों को बिस्तर मिलने में हो रही दिक्कत के बीच प्रदेश सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर सूबे के निजी अस्पतालों के लिये बिस्तर आवंटन डिस्प्ले बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है. मुख्य सचिव टी एम वियज भास्कर की हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है, ‘'कर्नाटक राज्य में केपीएमई (कर्नाटक निजी चिकित्सा प्रतिष्ठान अधिनियम) के तहत पंजीकृत सभी अस्पतालों को रिसेप्शन पर बिस्तर आवंटन डिस्प्ले बोर्ड लगाना चाहिए.’’ इसमें कहा गया है कि डिस्प्ले में विस्तारित जानकारी प्रदर्शित की जानी चाहिए. इसमें अस्पताल का नाम, बिस्तरों की कुल संख्या और कोविड मरीजों को आवंटित की गयी बिस्तरों की संख्या के अलावा अन्य जानकारी प्रदर्शित की जानी चाहिए.
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि डिस्प्ले बोर्ड का इंतजाम 16 जुलाई तक कर लिया जाना चाहिए और इस आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत सजा होगी. इससे पहले राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया था कि प्राइवेट अस्पतालों को अपने बिस्तरों की क्षमता का आधा कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित करना होगा.
बेंगलुरू: लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शराब की बिक्री पर लगा बैन, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश