हाथरस और बलिया केस के आरोपियों को करणी सेना का समर्थन, दोनों मामलों में ठाकुर समुदाय से हैं आरोपी
हाथरस के गैंगरेप और बलिया के गोलीकांड के आरोपियों को करणी सेना ने समर्थन दिया है. बता दें कि दोनों मामलों में आरोपी ठाकुर समुदाय से हैं.
![हाथरस और बलिया केस के आरोपियों को करणी सेना का समर्थन, दोनों मामलों में ठाकुर समुदाय से हैं आरोपी Karni Sena supports Hathras Gang rape and Balia Firing case Accused हाथरस और बलिया केस के आरोपियों को करणी सेना का समर्थन, दोनों मामलों में ठाकुर समुदाय से हैं आरोपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/23132314/karni-Sena-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एजेंसी। हाथरस और बलिया की घटनाओं में करणी सेना ने आरोपियों को अपना समर्थन दिया है. दोनों मामलों में आरोपी ठाकुर समुदाय के हैं. सेना का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया में आरोपी धीरेंद्र सिंह से मिलने वाला है. आरोपी ने 15 अक्टूबर को एक पंचायत की बैठक के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह पुलिस के हिरासत में है.
करणी सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहा, "राशन की दुकानों के आवंटन के दौरान दूसरे पक्ष ने धीरेंद्र के 84 वर्षीय पिता के साथ झगड़ा किया, जिसके कारण उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई." इससे पहले बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने धीरेंद्र प्रताप सिंह का बचाव किया था और मामले में सीबी-सीआईडी जांच की मांग की थी. हालांकि, भाजपा नेतृत्व ने उन्हें इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं करने की चेतावनी दी.
अपराध तो किया लेकिन... उन्होंने आगे कहा, "यह सच है कि उसने अपराध किया है, लेकिन उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया. भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह यही बात कह रहे हैं और हमारी करणी सेना उनका समर्थन करती है." करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने आरोप लगाया कि प्रशासन आरोपियों को निशाना बना रहा है. संगठन ने उन्हें न्याय दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करने का वादा किया है.
हाथरस के आरोपियों को भी समर्थन करणी सेना ने हाथरस में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामलों में आरोपियों को समर्थन देने की भी घोषणा की है. चारों आरोपी ठाकुर समुदाय से हैं. करणी सेना के नेता ने कहा, "अब जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि पीड़िता और आरोपी के बीच 104 बार बातचीत हुई तो मामले ने अलग मोड़ ले लिया है. सीबीआई को घटना के समय चारों आरोपियों के मोबाइल स्थानों का पता लगाना चाहिए, ताकि सच्चाई खुलकर सामने आ सके. आप जाति के आधार पर किसी के लिए भी सहानुभूति सुनिश्चित नहीं कर सकते." करणी सेना के सदस्यों ने इस महीने की शुरुआत में आरोपियों के समर्थन में हाथरस में आयोजित ठाकुर पंचायत में भाग लिया था.
ये भी पढ़ेंः मुरादाबादः थाने में सीज खड़े ट्रक का आरटीओ से जारी हुआ फिटनेस सर्टिफिकेट, अब होगी मैजिस्ट्रेट जांच
अयोध्या में और भव्य होगा इस साल का दीपोत्सव, सीएम योगी ने कहा- यादगार बने इस साल का आयोजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)