रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. आगामी 16 नवम्बर को सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर केदारनाथ के कपाट बंद होंगे. कपाट बंद होने से पूर्व धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. दर्शनों के लिए लंबी लाइन लगी हुई है. भारी ठंड के बावजूद भक्त सुबह से ही बाबा के दर्शनों के लिये लंबी कतारें लग रही हैं. अब तक एक लाख पन्द्रह हजार भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इन दिनों बाबा केदार के दरबार में तीन हजार के करीब तीर्थयात्री हर दिन पहुंच रहे हैं.


केदारनाथ में सुबह और शाम के समय बर्फबारी होने से मौसम काफी सर्द हो गया है. इसके बावजूद यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. यात्रा के अंतिम चरण में पहुंचने के बाद यात्री भारी संख्या में बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. भारी ठंड के बावजूद यात्री सुबह से ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं. केदारनाथ मंदिर परिसर बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान है. अब लगभग एक सप्ताह की यात्रा शेष है, लेकिन भक्तों की आस्था में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. भक्त पैदल मार्ग के अलावा हेली सेवाओं से बाबा के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं.

अगले वर्ष अच्छी यात्रा का अनुमान
अंतिम चरण में बढ़ रही यात्रा को देखकर संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले वर्ष की यात्रा अच्छी रहेगी. इस वर्ष की यात्रा पर कोरोना महामारी का व्यापक असर पड़ रहा है. पिछले यात्रा सीजन में दस लाख से अधिक यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये थे. यदि इस बार कोरोना महामारी न फैलती तो दस लाख से अधिक यात्रियों के धाम में पहुंचने के आसार थे.

बाबा के दर्शनों को आ रहे भक्त
केदरनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अंकित शुक्ला ने कहा कि अंतिम चरण की यात्रा में भारी संख्या में यात्री बाबा के दर्शनों के लिये आ रहे हैं. हालांकि भक्तों को अभी मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन बावजूद इसके भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं है. यात्रा चलने से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुये हैं.

ये भी पढ़ेंः

बाराबंकीः अवैध शराब के लिए मशहूर हो गया था ये गांव, अब महिलाओं ने बदली पहचान

पीलीभीतः 70 पार के बुजुर्गों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट, पुलिस पर उठे सवाल तो मानी गलती