केरल: पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 5,659 नए मामले सामने आए, 11.07 है पॉजिटिविटी रेट
केरल में अभी भी कोरोना वायरस की वजह से हालात काफी गंभीर बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए है. केरल में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 11.07 बना हुआ है.
देश के अधिकतर हिस्सों में कोरोना वायरस से हालात काबू होते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन केरल में लगातार स्थिति खराब बनी हुई है. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 5,659 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है. केरल के स्वास्थ्य मंत्री के.के शैलजा ने इस बात की जानकारी दी है.
के.के शैलजा ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 5,659 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने कहा कि वहीं इस दौरान 5,006 मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. इस दौरान 51,130 सैंपलों की जांच की गई है.
सरकारी बयान के मुताबिक, राज्य में कोरोनावायरस की पॉजिटिविटी दर 11.07 प्रतिशत तक पहुंच गई है. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 72,234 पहुंच गई है. नए मामलों में एर्नाकुलम में सबसे अधिक 879 मामले पाए गए हैं, वहीं सबसे कम मामले कासरगोड जिला में पाया गए हैं, जहां केवल 84 पॉजिटिव मामलों की सूचना मिली है.
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोनावायरस से 20 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,663 हो गई है. इस दौरान 43 स्वास्थ्य कर्मी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 1 करोड़ 7 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस की वजह से 1 लाख 54 हजार लोगों को जान गंवानी पड़ी है. देश की राजधानी दिल्ली में हालांकि अप्रैल 2020 के बाद पहली बार 24 घंटे में 100 से कम मामले सामने आए.
दिल्ली: पिछले नौ महीनों में पहली बार सौ से कम नए केस, रिवकरी रेट 98.05 फीसदी