प्रयागराज: नोएडा में प्रस्तावित यूपी की फिल्म सिटी को लेकर उद्धव और योगी सरकारों के बीच जुबानी जंग लगातार तेज़ होती जा रही है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा एतराज जताए जाने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा है कि न तो मुम्बई शिवसेना की है और न ही महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश. ऐसे में यूपी की फिल्म सिटी को लेकर उद्धव ठाकरे के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.


केशव मौर्य ने कहा है कि उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी का इस मुद्दे पर तिलमिलाना समझ से परे है. उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि शिवसेना से बड़ी पार्टी बीजेपी है. उन्होंने कहा है कि फिल्म सिटी बनने से यूपी की प्रतिभाओं को बेहतर मौका मिलेगा. यहां के लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा, क्योंकि यह दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी में एक होगी.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते हुए खुद को किसान का बेटा बताया और किसानों से अपना आंदोलन वापस लिए जाने की अपील की. उनके मुताबिक़ किसानों को कांग्रेस पार्टी ने भड़काया है. कांग्रेस जन्मजात धोखेबाज और किसान विरोधी पार्टी है. किसान अब हकीकत को जानने लगे हैं.


केशव मौर्य ने यूपी के महोबा में बोरवेल में गिरने से बच्चे की मौत के मामले में अफ़सोस जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि जो लोग बोरवेल खुले छोड़ेंगे और कोई हादसा होगा, तो उसमे लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रयागराज के माघ मेले में कल्पवासियों और संत महात्माओं के लिए कोविड टेस्ट की रिपोर्ट को साथ लाए जाने के फैसले को उन्होंने सही ठहराया और कहा कि यह फैसला श्रद्धालुओं के हित में ही लिया गया है. यूपी में ग्यारह सीटों पर एमएलसी चुनाव की काउंटिंग पर बोलते हुए उन्होंने सभी सीटों पर जीत की उम्मीद जताई.


प्रयागराज: कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगी माघ मेले में इंट्री, कथा-प्रवचन पर पाबंदी, बाजार और झूलों पर भी रोक



गोंडा: शादी के मंडप में फेरे के बाद काउंसिलिंग कराने पहुंचा दूल्हा, 5 दिसंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र