लड़कों के हाफ पेंट पहनने से नाराज है खाप पंचायत, नरेश टिकैत ने कहा- सभ्य कपड़े पहनें युवा पीढ़ी
इस बार बालियान खाप पंचायत के मुखिया और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत अब लड़कों के लिए फरमान जारी करने के मूड में है. दरअसल बालियान खाप पंचायत के मुखिया ने लड़कों के हाफ पेंट या नेकर पहने पर आपत्ति जाहिर की है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खाप पंचायतें अक्सर अपने अजीबो-गरीब फरमान और बयान के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. ये खाप पंचायतें अभी तक लड़कियों के कपड़ों या मोबाइल रखने पर आपत्ति जाहिर करते हुए फरमान जारी करती रही हैं, लेकिन इस बार बालियान खाप पंचायत के मुखिया और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत लड़कों के लिए फरमान जारी करने के मूड में है. दरअसल बालियान खाप पंचायत के मुखिया ने लड़कों के हाफ पेंट या नेकर पहने पर आपत्ति जाहिर की है.
बुजुर्गों ने टिकैत के बयान का किया समर्थन
गौरतलब है कि मीडिया से बातचीत के दौरान नरेश टिकैत ने अजीब बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया. इस दौरान टिकैत ने लड़कों के हाफ पेंट पहनने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, आजकल युवा पीढ़ी को ऐसा शौक चढ़ा है कि गांव और बाजारों में हाफ पेंट या नेकर पहनकर घूम रही है. ये बिल्कुल सही नहीं है. वहीं बुजुर्गों ने टिकैत के बयान पर हामी भरते हुए कहा कि हाफ पेंट पर बैन लगाया जाए.
90 प्रतिशत लड़कियों और बच्चियों ने माना फरमान
नरेश टिकैत ने आगे कहा कि, उन्होने जब लड़कियों के जींस पहनने पर ऐतराज उठाया था तो इसमे वे कामयाब रहे थे, लड़कियों और बच्चियों ने उनकी बात का मान रखा था और हम 90 प्रतिशत रोक लगाने में कामयाब रहे. टिकैत ने आगे कहा कि, जब आप कोई रोक लगाते हैं तो उसका विरोध होना लाजमी है लेकिन धीरे-धीरे लोगों को बात समझ आने लगती है, इसलिए युवा पीढ़ी को गलत राह पर चलने से बचाने के लिए लड़कों के हाफ पेंट या नेकर पर रोक लगानी होगी.
ये भी पढ़ें
वायु प्रदूषण: सांस में जहर घुलने से आप इस तरह कर सकते हैं मासूम बच्चों की सुरक्षा
Covid Vaccine: जॉनसन एंड जॉनसन जल्द युवाओं में करेगी कोविड-19 वैक्सीन की टेस्टिंग