Rastriya Bal Puraskaar 2022: जानिए देश के बड़े राज्यों यूपी, बिहार, पंजाब समेत किन-किन राज्यों के बच्चों को किया जाएगा बाल पुरस्कार से सम्मानित
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को डिजिटल रूप में अलग-अलग क्षेत्रों के बच्चों को बाल पुरस्कार के लिए चुना गया. आपको बताते हैं की किन-किन राज्यों के बच्चें है शामिल
Rastriya Bal Puraskaar 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर और आज़ादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में समारोह का आयोजन किया जो डिजिटल रूप में संपन्न किया गया.
डिजिटल रूप में प्रदान किया गया पुरस्कार
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 विजेताओं में 15 लड़के और 14 लड़कियां शामिल हैं और वे 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं. पुरस्कार सम्मान समारोह कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए डिजिटल रूप में किया गया. पुरस्कार विजेताओं ने अपने माता-पिता और संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के साथ अपने जिला मुख्यालय से ज्वाइन किया था.
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पुरस्कार राशि
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार में 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है, जिसे पीएम मोदी द्वारा कार्यक्रम के दौरान संबंधित विजेताओं के खातों में ऑनलाइन स्थानांतरित किया गया. आइये आपको बताते हैं कि किन-किन राज्यों में किस क्षेत्र में मिले बाल पुरस्कार-
किन-किन राज्यों में किस क्षेत्र में मिले बाल पुरस्कार
गौरी महेश्वरी, जो कि राजस्थान की रहने वाली हैं. इन्हें आर्ट और कल्चर केटेगरी में बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिया राय और चंधारी सिंह चौधरी दोनों ने स्पोर्ट्स में बाल पुरस्कार प्राप्त किया और दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
आरुषि कोटवाल जिन्हें स्पोर्ट्स में पुरस्कार मिला है जम्मू और कश्मीर की रहने वाली हैं . हरियाणा के आकर्ष कौशल और उत्तर प्रदेश के अभिनव कुमार चौधरी को समाज सेवा के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया. बिहार की पाल साक्षी तो पंजाब के मीधांश कुमार गुप्ता को भी समाज सेवा के लिए पुरस्कार मिला. तनिष सेठी जो जिन्हें इनोवेशन फील्ड में पुरस्कार दिया गया हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं.
धीरज कुमार जो बिहार के रहने वाले हैं बहादुरी के क्षेत्र में इन्हें सम्मानित किया गया. उत्तराखंड के शिवम् रावत ने इनोवेशन के लिए पुरस्कार प्राप्त किया.
यह भी पढ़ें:-