आगरा: अभिनेता सुशांत राजपूत की आत्महत्या के बाद से पूरे देश के करोड़ों लोगों की नज़र अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर लगी हुई है. रिया ने भले ही महाराष्ट्र पुलिस और अन्य विभाग के अधिकारियो को बयान दर्ज कर दिए हो, लेकिन अभी भी शक की सुई रिया की तरफ मंडराती हुई नजर आ रही है. रिया चक्रवर्ती का मोहब्बत की नगरी कहा जाने वाला आगरा शहर से भी गहरा नाता रहा है.


अभिनेत्री रिया के पिता सन 2002 से 2007 आगरा में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात थे. जिसके बाद रिया ने आगरा कैंट पर स्थित सेंट क्लियर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में लगभग पांच साल तक अपनी शिक्षा हासिल की थी. रिया ने सन 2002 में कक्षा पांच में सेंट क्लियर स्कूल में दाखिला लिया था, और 2007 में वह कक्षा 9 की परीक्षा पास करने के बाद अपने पिता के साथ आगरा छोड़ कर चली गई थी.


स्कूल के प्रिंसिपल फादर भास्कर जेसुराज ने बताया कि जिस समय रिया चक्रवर्ती स्कूल में पड़ती थी, उस समय स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोसफ डबरे थे. रिया स्कूल की एक होनहार विद्यार्थी थी. पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थी. वही रिया के स्पोर्ट्स टीचर रहे अजित सिंह ने बताया कि रिया चक्रवर्ती बास्केट बॉल की होनहार खिलाड़ी थी. वह बास्केटबॉल बहुत अच्छा खेलती थी.


खुद कक्षा 9 की होने के बाद भी वह कक्षा 12वीं की छात्राओं को बास्केटबॉल हरा देती थी. रिया के साथ बास्केटबॉल टीम में प्रतीक्षा गोलास, नताशा वर्मा, रीता शर्मा भी थीं. यह सभी अब आर्मी में है. रिया के खेले गए गेम को देखते हुए स्कूल ने उसको वुमन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा था.


यह भी पढ़ें.


सुशांत मामला: CBI ने रिया से आज की करीब 8 घंटे पूछताछ, जानिए सवालों के जवाब में रिया ने क्या कुछ कहा


सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती के जवाब से CBI संतुष्ट नहीं, कल भी हो सकती है पूछताछ