कुशीनगर : बीजेपी की सावित्री जायसवाल और सपा की रीता यादव के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी प्रत्याशी सावित्री जायसवाल की बात करें तो वह वार्ड नंबर 60 से जिला पंचायत सदस्य बनीं. साल 2010 से 2015 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं. उनके पति प्रदीप जायसवाल भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं.
सपा प्रत्याशी रीता यादव पूर्व सांसद बलेश्वर यादव की बेटी हैं. उन्होंने पहली बार राजनीति में कदम रखा है. वह वार्ड नंबर 37 फाजिलनगर मध्य से जिला पंचायत सदस्य बनीं. भले ही दोनों दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन, यहां का सियासी गणित क्या कहता है वो जान लीजिए.
कुशीनगर के सियासी समीकरण पर एक नजर
जिला- कुशीनगर
कुल जिला पंचायत सदस्य- 61
जीत के लिए 31 सदस्यों की जरूरत
बीजेपी के 6 सदस्य
सपा के 9 सदस्य
बसपा के 3 सदस्य
कांग्रेस के 1 सदस्य
40 निर्दलीयों समेत कुल 42 अन्य सदस्य
इन समीकरणों से ये बात तय है कि निर्दलीय किसी के लिए भी संजीवनी का काम कर सकते हैं. ऐसे में जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा ये देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें -
Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अवैध बालू खनन पर 25 गुना अधिक जुर्माना, धंधे में लगे वाहन भी होंगे जब्त