Himachal Pradesh News: तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले लांस नायक विवेक कुमार (Vivek Kumar) का पार्थिव शरीर आज एयरफोर्स (Air Force) के विशेष विमान से उनके गृह जिला कांगड़ा के हवाई अड्डे पर पहुंचाया गया. जहां से पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह क्षेत्र जयसिंहपुर के गांव अप्पर ठेहडू ले जाया गया. आज कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचकर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.


हर संभव मदद की जाएगी-सीएम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लांस नायक विवेक कुमार के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.  मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से परिवार के लिए पहले 5 लाख रुपये दिए गए और अब मैं अपनी ओर से भी 5 लाख रुपये परिवार को सहयोग की दृष्टि से देने की घोषणा करता हूं.


2017 में पैरा कमांडो में शामिल 
तामिलनाडु कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस विपन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित शहीद हुए 13 (सैन्य अधिकारी)  में जिला कांगड़ा उपमंडल जयसिंहपुर के गांव अप्पर ठेहडू के रहने वाले लांस नायक विवेक कुमार भी है. बता दें कि विवेक कुमार 2012 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे. विवेक कुमार उसके बाद 2017 में पैरा कमांडो में शामिल हो गए थे.


Crime news: देहरादून में शर्मसार करने वाली घटना, मदद मांगने पर महिला कांस्टेबल से मुंहबोले भाई ने किया रेप


Tejashwi Yadav Wedding: मामा ने की 'औकात' से बाहर की बात तो भड़के तेज प्रताप, कहा- 'रुकअ बिहार आ के तोहार गर्दा उड़ाव तानी'