लखनऊ: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर शिकंजा कसता जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने विकास के लखनऊ वाले आवास पर नोटिस चस्पा किया है. विकास की पत्नी रिचा दुबे के नाम से जारी नोटिस में मकान के नक्शे की कॉपी पेश करने को कहा है. एलडीए ने 9 जुलाई तक नक्शे की कॉपी कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है.
इस नोटिस में कहा गया है कि इंद्रलोक कॉलोनी की स्वीकृत पत्रावली के मुताबिक, भूखंड संख्या जे-424 साल 2002 में धर्मेंद्र ग्रोवर के नाम से स्वीकृत है. स्थानीय इंजिनिर्स के जमीनी निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि जे-424 भूखंड को विभाजित करते हुए चार भवनों (जे-424, जे-424ए, जे-424सी, जे-424डी) का निर्माण किया गया है. ऐसे में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विकास दुबे द्वारा अध्यासित जे-424 के मानचित्र की प्राधिकरण को आवश्यकता है.
सपा की आजीवन सदस्य थी रिचा दुबे
कुख्यात विकास दुबे की पत्नी सपा की आजीवन सदस्य थी. रिचा ने साल 2015 में 20 हजार रुपये देकर आजीवन सदस्यता हासिल की थी. सपा के समर्थन से उसने 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें:
Kanpur Encounter मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, चौबेपुर का पूर्व एसओ विनय तिवारी गिरफ्तार