लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जंगली जानवर ने किशोर को मार डाला. घटना के बाद से इलाके में दहशत और मातम का माहौल है. घटना लखीमपुर खीरी के वनीय इलाके में बसे साहबदीनपुरवा गांव की है.


जानकारी के मुताबिक गांव का किशोर चंदन खेतों की ओर गया था. तभी झाड़ियों में छिपे जानवर ने हमला कर दिया. जिसके बाद बच्चे ने चीखना शुरू कर दिया. बच्चे की चीखें सुनकर गांव के लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े. जिसके बाद जानवर बच्चे को छोड़कर भाग गया. कुछ गांववालों का कहना है कि यह एक चीता था तो वहीं कुछ ने तेंदुए के हमला करने की बात कही है.


बता दें कि यह गांव घाघरा नदी के पार स्थित है. इससे पहले भी यहां तेंदुए की सूचना मिली थी. जिसके बाद माना जा रहा है कि इसी ने बच्चे पर हमला किया है. इससे पहले 19 सितंबर को तेंदुए को वन विभाग के कैमरे पर देखा गया था. तब से विभाग ने इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया हुआ है. हालांकि, यह जाल से बच जा रहा है.


15 दिन में दूसरी वारदात
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है. इससे पहले तेंदुए ने 14 सितंबर को चकदहा गांव से बच्चे को उठा लिया था. अगले दिन उसका शव मिला था. वन विभाग के अधिकारी अनिल कुमार पटेल ने बच्चे की जान लेने की ख़बर की पुष्टि की. वहीं, उन्होंने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये हमला तेंदुए का है या किसी और जानवर का. हालांकि, उनका कहना है कि बहुत हद तक संभावना है कि यह तेंदुआ ही हो.

जब बच निकली बच्ची
इससे पहले शनिवार को तेंदुए के हमले से एक लड़की आश्चर्यजनक रूप से बच निकली. गांव की 12 वर्षीय किशोरी भी खेतों में अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रही थी. तभी उस पर जानवर ने हमला कर दिया. जिसके बाद लड़की ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर गांव वाले लड़की की ओर दौड़े तो उन्होंने देखा कि तेंदुआ भाग रहा है.


ये भी पढ़ेंः


लखनऊः मुख्यमंत्री योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- त्योहारों पर हो सुरक्षा और बचाव के पुख्ता इंतजाम

मेरठः पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा युवक, आने से मना किया तो खुद को लगा ली आग