वाराणसी। भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ के विकास में एक कड़ी और जुड़ने वाली है. सारनाथ में बौद्ध स्तूप पर लाइट एंड साउंड लेजर शो की शुरुआत होने वाली है. यह शो बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की आवाज में होगा. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस शो के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि सारनाथ वो पवित्र स्थल है जहां भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश दिया था. बुद्ध सर्किट के विकास की कड़ी में सारनाथ का विकास प्रमुखता पर है. जल्द ही सारनाथ में आधे घण्टे का लेजर लाइट एंड साउंड शो शुरू होने वाला है. इस शो में सारनाथ और भगवान बुद्ध के साथ बौद्ध धर्म के बारे में लेजर तकनीक के माध्यम से विस्तार से बताया जाएगा. प्रशासन इसका फर्स्ट ट्रायल कर चुका है.
गौरतलब है कि सारनाथ बौद्धधर्म का केंद्र माना जाता है. काशी आने वाला कोई भी पर्यटक अगर सारनाथ नहीं पहुंचा तो काशी भ्रमण अधूरा माना जाता है. दिन में तो यहां का मूलगंध कुटी विहार मंदिर, यहां का म्यूजियम, पार्क और धम्मेख स्तूप लोगों का आकर्षण बढ़ाता है.
हालांकि, शाम होने के बाद यहां कुछ खास रौनक नहीं होती थी. लिहाजा अब नए तरह का लेजर शो प्रसारित किया जाएगा. जिससे पर्यटकों को एक नया एहसास तो होगा ही साथ में सारनाथ के महत्व को जानने में मदद भी मिलेगी.
सारनाथ भ्रमण के लिए आये लोग इस सूचना से ही उत्साहित हैं कि कब इस शो की शुरुआत होगी. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में 100 करोड़ की लागत से वर्ल्ड बैंक के सहयोग द्वारा सारनाथ का विकास करने की योजना है.
ये भी पढ़ेंः
दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही गाजियाबाद की हवा, लोगों की आंखों में पानी और सीने में जलन
यूपीः फेसबुक पर स्टेटस अपडेट कर रहा है फरार बदमाश, हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- कब होगी गिरफ्तारी ?