Durg News: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) के दुर्ग जिले ( Durg District) के पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जो स्पाइडर मैन (Spider Man) की तरह बड़े बिल्डिंगों के छत पर चढ़कर बड़ी चोरियों को अकेले ही अंजाम देता था. इतना ही नहीं ये शातिर चोर बड़े-बड़े बिल्डिंग को ही अपना टारगेट बनाता था. बिल्डिंग के ऊपर से छलांग लगाकर दूसरे बिल्डिंग में कूदकर पहुंचता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और इसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.


एसपी शलभ सिन्हा ने दिए थे यह निर्देश
वीआईपी जिला दुर्ग में लगातार हो रहे नकबजनी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस के द्वारा लगातार संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी. आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुए अपराधियों पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे. पुलिस ने विशेष मुखबिर भी लगाये गये थे. घटना स्थल के आस-पास और आने-जाने वाले सड़को में लगे सीसीटीवी का फूटेज को बारीकी से जांच की जा रही थी.


पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने कई चोरियों का किया खुलासा
इसी दौरान विशेष मुखबिर से सूचना के आधार पर संदेही की पहचान एवं हुलिया के आधार पर मनीष यादव न्यू दीपक नगर के रूप में पहचान हुई. जिसके आधार पर पुलिस टीम ने संदेही का तलाश करके उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पहले तो संदेही ने पूछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया गया तो आरोपी मनीष यादव कई चोरियों का खुलासा करते हुवे बताया कि आर्य नगर और दीपक नगर के मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देना और मोबाइल फोन, आईपैड, कैमरा एवं नगदी रकम आदि को चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के निशानदेही पुलिस ने 5 लाख चोरी का माल बरामद किया है. 


स्पाइडर-मैन की तरह बिल्डिंगों में चढ़कर चोरी की वारदात को देता था अंजाम
दुर्ग शहर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि संदेह के आधार पर एक संदेश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी मनीष यादव ने कई चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि वह बड़े बिल्डिंगों में ही चोरी करता था. इसके पीछे वजह यह है कि वह बिल्डिंग के ऊपर से कूदकर दूसरे बिल्डिंग में चोरी करने जाता था. जिससे घरों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे या किसी भी तरह के उसके मोमेंट के बारे में किसी को पता ना चल सके. आरोपी इतना शातिर है कि वह बड़े-बड़े बिल्डिंगों पर आसानी से चढ़ जाता था और spider-man की तरह दूसरे बिल्डिंग में छलांग लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पांच लाख की चोरी के माल भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: गरीबों की समस्या देख त्याग दिया चप्पल, 13 साल से नंगे पांव हैं ये आदिवासी नेता