भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. ये लॉकडाउन 24 जुलाई से 3 अगस्त तक जारी रहेगा. इससे पहले शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कुछ इलाकों में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था. अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन की जानकारी देते हुए कहा कि भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से अगले 10 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन होगा.
इस दौरान मेडिकल सेवा, सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी. भोपाल का बॉर्डर सील रहेगा. हालांकि प्रशासन ई-पास जारी करेगा. गृह मंत्री ने लोगों से पहले ही जरूरी सामान खरीद लेने की अपील की है. दरअसल, भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को जहां शहर में कोरोना के 157 नए मरीज मिले थे, वहीं बुधवार को कोरोना के 157 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.
भोपाल में पांच हजार के पास पहुंची संक्रमितों की संख्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार तक पहुंच गई है. वहीं मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कुल 24,842 कंफर्म केस हैं. इसमें से 7,236 केस एक्टिव हैं. 770 लोगों की मौत हो चुकी है. 16,836 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
वहीं भारत में बुधवार को कोविड-19 के 45,720 नए मामले आए और 1129 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही देश में संक्रमण की संख्या सवा 12 लाख के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या 12,38,635 पहुंच चुकी है. वहीं 24 घंटों में हुई 1129 मौतों के साथ मृत्यू संख्या 29,861 तक पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी दर बढ़कर 63.12 प्रतिशत हो गई है. अब तक 7,82,606 लोग ठीक हुए हैं जो सक्रिय मामलों की संख्या 4,26,167 से लगभग दोगुने हैं.
ये भी पढ़ें-