LPG Cylinder Price: पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए दिल्ली- मुंबई में क्या है नई कीमत
आम आदमी की महंगाई से राहत देने के लिए सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी के दाम भी कम कर दिए गए हैं.
![LPG Cylinder Price: पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए दिल्ली- मुंबई में क्या है नई कीमत LPG Commercial gas cylinder Price has reduced by 135 rupees, know what is the new price in Delhi-Mumbai LPG Cylinder Price: पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए दिल्ली- मुंबई में क्या है नई कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/c889a6ad84925a2558c19f392d7cfbb7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LPG Cylinder Price Reduced: सरकार द्वारा अब आम आदमी को महंगाई से राहत दी जा रही है. पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद वाहन ईंधन सस्ता हो गया था. वहीं अब राजधानी दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यो में बुधवार, 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम कम कर दिए गए हैं. दरअसल आज से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है. गौरतलब है कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 135 रुपये की कटौती कर दी है. हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है.
दिल्ली- मुंबई में 19 किलोग्राम के सिलेंडर की क्या है नई कीमत
दिल्ली- कमर्शियल सिलेंडर पर 135 रुपये कम होने के बाद अब ये 2354 की जगह 2219 रुपये में मिलेगा
मुंबई- दाम कम होने के बाद मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 2306 रुपये की बजाय अब 2171.50 रुपये में मिलेगा.
घरेलू सिलेंडर की कीमत नहीं हुई कम
बता दें कि घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है. 19 मई वाले रेट पर ही घरेलू सिलेंडर मिल रहा है. गौरतलब है कि मई में घरेलू सिलेंडर के दाम में दो बार इजाफा किया गया था. 7 मई को जहां घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था तो वहीं 19 मई को भी कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)