LPG Price Hike: पहले से महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को एक और झटका मिला है. दरअसल आज से रसोई गैस महंगी हो गई है. इसी के साथ पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder)  की कीमत 1 हजार रुपये के पार हो गई है. गौरतलब है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज 3 रुपये 50 पैसे का इजाफा किया गया है. वहीं कमर्शियल गैर सिलेंडर की कीमत में 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई है,


दिल्ली और मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के क्या है नए रेट?



  • दिल्ली में कीमत बढ़ने के बाद एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये का हो गया है.

  • मुंबई में कीमत बढ़ने के बाद एलपीजी सिलेंडर 1002 रुपये का हो गया है.


दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के क्या है नए रेट?



  • दिल्ली में कीमत बढ़ने के बाद कमर्शियल सिलेंडर 2354 रुपये का हो गया है.

  • मुंबई में कीमत बढ़ने के बाद कमर्शियल सिलेंडर 2306 रुपये का हो गया है.


7 मई को भी बढ़ाए गए थे एलपीजी सिलेंडर के दाम


गौरतलब है कि पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है. इसी के साथ रसोई में खाना पकाना काफी महंगा हो गया है. वहीं बता दें कि देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. उस दौरान 50 रुपये प्रति बढ़ाए गए थे. इसके साथ ही मई महीने में भी दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है ताजा भाव? यहां चेक करें नए रेट


Anil Baijal Resigns: अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद कौन होंगे दिल्ली के उपराज्यपाल, लगाई जा रही है ये अटकलें