लखनऊ, एबीपी गंगा। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मुस्लिम समाज को बकरीद की मुबारकबाद दी. मायावती ने ट्वीट के जरिए समाज को बधाई दी. इसके साथ ही मायावती ने पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब पर भी निशाना साधा. बता दें कि डॉ. अयूब पर संविधान विरोधी पोस्टर छपवाने का आरोप है. फिलहाल, डॉ. अयूब को हिरासत में लिया गया है.

मायावती ने ईद-अल-अजहा की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'देश में सभी भाई-बहनों को ईद-अल-अज़हा (बक़रीद) की दिली मुबारकबाद व शुभकामनायें. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण यह त्योहार भी सादगी से घर पर ही मनायें ताकि आप सभी लोग कोरोना महामारी से सुरक्षित रहें तथा इस मौके पर ग़रीबों व ज़रूरतमन्दों की मदद करना न भूलें.''

दूसरे ट्वीट में मायावती ने डॉ. अयूब को लेकर लिखा, 'दलित-मुस्लिम एकता का राग अलापने वाले पीस पार्टी के मुखिया डा. अय्यूब द्वारा उर्दू अख़बार के विज्ञापन में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बारे में जो बात कही गई है, वह अति-शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण व अति-निन्दनीय, जिसके लिए इनको माफी मांगनी चाहिए.

बता दें कि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब को लखनऊ पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया है. डॉक्टर अयूब पर उर्दू के अखबारों में भड़काऊ बयान वाला पोस्टर छपवाने का आरोप है. डॉ. अयूब की गिनती सीएम योगी आदित्यनाथ के धुर विरोधियों में होती है. अयूब भी गोरखपुर से ही ताल्लुक रखते हैं.

ये भी पढ़ेंः

दलित महामंडलेश्वर को मायावती का समर्थन, बोलीं- भूमि पूजन समारोह में बुलाया जाता तो बेहतर होता

मायावती ने की सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस पर कसा तंज