LSG vs RR: क्या लखनऊ-राजस्थान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहार 3.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
LSG vs RR Weather Report: आज संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स सीजन का आगाज करेगी. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहार 3.30 बजे से जयपुर में खेला जाएगा. लेकिन जयपुर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या इस मुकाबले में बारिश होगी और फैंस को निराश होना पड़ेगा? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग की मानें तो आज जयपुर में बारिश के आसार नहीं हैं.
आज कैसा रहेगा जयपुर का मौसम...
मौसम विभाग के मुताबिक, आज जयपुर का तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसके अलावा 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी. जबकि आसमान तकरीबन 38 फीसदी बादल से ढ़का रहेगा, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. यह इस सीजन में दोनों टीमों का पहला मुकाबला होगा. अब तक दोनों टीमों का 4 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें दोनों टीमों ने बराबर 2-2 मुकाबले जीते हैं.
16 सालों के सूखे तो खत्म करना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से टाइटल जीतने में नाकाम रही है. वहीं, पिछले सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम क्वॉलीफायर तक पहुंची थी, लेकिन उसके बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. बहरहाल, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 16 सालों के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम भी पहली बार टाइटल अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि किस टीम को जीत मिलती है.
ये भी पढ़ें-
'17 ओवर के बाद पेट में तितलियाँ...', रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद क्या बोले KKR के कप्तान?
MI vs GT: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन