अवध का सबसे बड़ा किला है लखनऊ. यहां जिला पंचायत का सियासी दंगल बीजेपी की आरती रावत और सपा की विजय लक्ष्मी के बीच है.
बीजेपी की आरती रावत की बात करें तो वह गोसाईगंज से जिला पंचायत सदस्य हैं. आरती रावत ने पिछली बार निर्दलीय चुनाव जीता था. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थीं. वहीं, सपा की विजय लक्ष्मी की बात करें तो वह सपा विधायक अंबरीश पुष्कर की पत्नी हैं. अंबरीश पुष्कर मोहनलालगंज से सपा विधायक हैं.
जानिए लखनऊ का सियासी गणित
- जिला- लखनऊ
- कुल सदस्य- 25
- जीत के लिए- 13
- बीजेपी -03
- सपा- 09
- बसपा- 05
- निर्दलीय-08
आंकड़ों की मानें तो लखनऊ में सपा और बीजेपी दोनों ही बहुमत से दूर है. ऐसे में यहां हार जीत की चाबी निर्दलीय सदस्यों के हाथ में हैं.