MP Politics: सीएम शिवराज ने 33 करोड़ 78 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, राजगढ़ के किसानों से किया ये बड़ा वादा
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्यावरा में 33 करोड़ 78 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया. सीएम चौहान ने किसानों को वादा किया है.
![MP Politics: सीएम शिवराज ने 33 करोड़ 78 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, राजगढ़ के किसानों से किया ये बड़ा वादा Madhya Pradesh CM Shivraj singh chauhan did development works worth 33 crore 78 lakhs in Rajgarh ann MP Politics: सीएम शिवराज ने 33 करोड़ 78 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, राजगढ़ के किसानों से किया ये बड़ा वादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/c4ea544820a7a8d0e09c51487b6b25f11689661591934761_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मप्र सरकार द्वारा 16 जुलाई से प्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा 14 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में निकाली जाएगी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान कई जिलों व गांवों में रात भी बिताएंगे. यात्रा के दूसरे दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले के ब्यावरा पहुंचे. सीएम चौहान ने यहां मंच से राजगढ़ और ब्यावरा के किसानों को वचन दे दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वचन देते हुए कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाउंगा.
ब्यावरा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का सहज सरल अवतार भी देखने को मिला. सीएम शिवराज ने जनता से मिलने के लिए अपना रथ ही त्याग दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्यावरा में 33 करोड़ 78 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया. इन कार्यों में विभिन्न मार्गो और 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण शामिल है.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि राजगढ़ और ब्यावरा के हर खेत तक पानी ले जाऊंगा और मोहनपुराए कुंडलियां तथा सुठलिया की सिंचाई योजनाओं को और व्यापक रूप दिया जाएगा. उन्होंने किसानों से कहा कि चिंता मत करना मैं इन योजनाओं के लिए फिर पुनर्वास पैकेज दूंगा. उन्होंने दावा किया कि आज क्षेत्र का जो भी विकास हुआ है, वह सब उनके कार्यकाल में हुआ है.
दिग्विजय सरकार पर कसा तंज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन दिग्विजय सरकार पर तंज भी कसा. सीएम ने पहले की 10 साल की सरकार की जनता के प्रति बेरुखी का उल्लेख करते हुए कहा कि वे 16 परसेंट पर लोन देते है और हमने जीरो परसेंट पर किसानों को ऋण दिया है. उन्होंने हाल ही में किसानों के कर्ज के ब्याज की 2200 करोड़ की राशि माफ करने का जिक्र रते हुए कहा कि सरकार किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गरीब के पास प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड से उपचार जैसी सुविधाएं है. उन्होंने बहनों से कहा कि उनके घर पर टोंटी वाले नल से जल आ रहा है और जल्दी ही सब घरों में नल से ही जल आएगा.
बहनों से किया संवाद
मुख्यमंत्री ने बहनों से संवाद करते हुए कहा कि एक हजार रुपए तो शुरुआत है. इसे बदलकर तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा. उन्होंने कहा कि बहनों को मजबूर से मजबूत बनाने के लिए वे स्वसहायता समूह से बहनों को जोडक़र अभियान चलाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए करके ही दम लूंगा. उन्होंने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलकर उनकी आंखों में आंसू की जगह चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा. उन्होंने लाडली सेना के रूप में बहनों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की.
शायराना अंदाजा आया नजर
मुख्यमंत्री चौहान ब्यावरा के अपार जन समूह के द्वारा की गई फूलों की प्यार भरी बरसात को अद्भुत और भावनात्मक बताते हुए कहा कि मैं वचन देता हूं कि जान भले ही चली जाए मैं जनता का विश्वास नहीं टूटने दूंगा. उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान बच्चो ने भी अपार स्नेह दिया और उन्होंने बच्चों के आई लव यू के कबाब में बच्चो से आई लव यू भी कहा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोग पत्थरों से घायल होते हैं, मैं तो फूलों से ही घायल हो गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)