MP: एक दिन में आए कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले, संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार
प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 136 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि ग्वालियर में 121 और राजधानी भोपाल में 66 नए मामले आए.
![MP: एक दिन में आए कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले, संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार Madhya Pradesh Corona update state reports largest single day tally with 735 new cases MP: एक दिन में आए कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले, संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/16014052/maharashtra-coronavirus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपालः मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 735 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 20,378 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 689 हो गयी है.
इंदौर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर और भोपाल में दो-दो और शिवपुरी, सिंगरौली एवं सतना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 280 मौत इंदौर में हुई है. भोपाल में 127, उज्जैन में 71, बुरहानपुर में 23, सागर में 22, खंडवा में 17, जबलपुर में 16, खरगोन में 15, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 136 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि ग्वालियर में 121, भोपाल में 66, जबलपुर में 50, मुरैना में 45, शाजापुर में 32, रीवा में 24 नये मामले आये.
14 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 20,378 संक्रमितों में से अब तक 14,127 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,562 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को 219 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,011 निषिद्ध क्षेत्र हैं.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 8641 नए केस, 266 और लोगों की मौत हुई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)