उज्जैन: कोरोना काल में सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हुए उठावने के कार्यक्रम में गए डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की गई है.


उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से उज्जैन रेड जोन पर है और यहां 75 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. इसके अलावा लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. 1 हफ्ते में 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर सरकारी गाइडलाइन जारी कर रखी है, जिसके तहत एक दर्जन से ज्यादा लोग किसी भी कार्यक्रम में बिना अनुमति के शामिल नहीं हो सकते हैं.


उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक महिदपुर रोड स्थित पोरवाल धर्मशाला में डेढ़ सौ से ज्यादा लोग एकत्रित हो गए थे जिसकी जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो पता चला कि उठावने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सामूहिक भोजन भी चल रहा था. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क नहीं पहनने और अन्य सरकारी गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया, जिसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों की ओर से महिदपुर रोड थाने में शिकायत की गई.


पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक इस मामले में आशीष पोरवाल, नाथूलाल पोरवाल सहित डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में नामजद आरोपियों को पकड़ने के बाद अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल करेगी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक उज्जैन में अभी तक कोरोना के दौरान तीन हजार से ज्यादा मुकदमे सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं.


10 लाख से ज्यादा का जुर्माना


उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक कोरोना के दौरान गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अर्थदंड की कार्रवाई भी की जा रही है. उज्जैन जिले में 10 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी हो चुका है. जुर्माने की कार्रवाई लगातार जारी है जो लोग मास्क नही पहन कर घर से निकल रहे हैं उन पर भी जुर्माना ठोंका जा रहा है.


य़ह भी पढ़ें-


PM मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 8.55 करोड़ किसानों को 17,100 करोड़ की छठी किस्त जारी 


केरल विमान हादसा: DGCA ने बताया- टचडाउन में देरी और बारिश की वजह से फिसलकर खाई में गिरा विमान