Vaccine For Children in Jabalpur: कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए जबलपुर जिले में 15 से 18 वर्ष तक के आयु के तकरीबन एक लाख अठारह हजार किशोर बालक-बालिकाओं को वैक्सीन लगाने सोमवार तीन जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी.7 दिन में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अगुवाई में लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.


पहले हफ्ते में लगेगी 1 लाख 18 हजार किशोरों को वैक्सीन
जबलपुर में शत प्रतिशत किशोर बालक-बालिकाओं को 9 जनवरी तक कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स सेंटर के साथ-साथ शासकीय एवं निजी स्कूलों में भी टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं. अभियान के तहत जिले में 15 से 18 वर्ष तक के 1 लाख 18 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. टीका लगवाने के लिए बच्चों का कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन प्री-रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. टीकाकरण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र भी मान्य होगा. टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी. पहली डोज के 28 दिन बाद उन्हें इस वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी.


कलेक्टर ने की सहयोग करने की अपील
जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अभिभावकों से 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने अपील की है. शर्मा ने कहा है कि किशोर बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन के लिये 3 जनवरी से जिले में शुरू किये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत स्कूलों में विशेष केम्प लगाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है. वैक्सीनेशन केंद्रों पहुंचकर भी ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा और बच्चों को तुरन्त कोरोना का टीका लगवाया जा सकेगा. शर्मा ने अभिभावकों से अपने परिवार के 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के साथ-साथ मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को भी बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है. पंद्रह से अठारह वर्ष तक के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने के लिए जबलपुर शहर के 20 शासकीय स्कूलों एवं 79 निजी स्कूलों में टीकाकरण केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


UP News: भदोही में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


MP News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में नाले में गिरी बस, 3 यात्रियों की मौत, 7 बच्चों समेत 28 घायल