Vaccine For Children in Dewas: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सरकार द्वारा चलाए जा रहे 15-18 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन देने के कार्य में मध्य प्रदेश के देवास जिले के कन्नौद ब्लॉक ने खास उपलब्धि हासिल की है. कन्नौद में देवास के डीएम चंद्रमोली शुक्ला के देखरेख में बच्चों का वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. इस वैक्सीनेशन के क्रम में कन्नौद विकासखंड ने खास उपलब्धि हासिल करते हुए अपने यहां शत प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन करवा लिया है. कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा 18 वर्ष से ऊपर की आयु वालों नागरिकों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष की आयु का भी टीकाकरण दिनांक 03 जनवरी 2022 से प्रारंभ हुआ है.


10 हजार 500 बच्चों को लगाई गई वैक्सीन की पहली खुराक
कन्नौद की एसडीएम  प्रिया वर्मा ने बताया कि गुरुवार को विकासखंड कन्नौद में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से सर्वप्रथम शतप्रतिशत टीकाकरण संपन्न हुआ. वैक्सीनेशन अभियान के तहत विकासखंड कन्नौद में 9500 टीके लगाने का टारगेट दिया गया था, जिसमें 10500 बच्चों को कोविड 19 की वैक्सीन लगाई गई,‍ जिनमें वे बच्चे भी शामिल हैं जो कि स्कूल नहीं जाते हैं. उनको भी वैक्सीन लगाई गई है. उल्लेखनीय है कि टीकाकरण का कार्य 03 जनवरी को प्रारंभ हुआ था. सभी स्कूल प्राचार्य द्वारा प्राथमिकता के साथ 15 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों को टीकाकरण करवाया गया.


टीकाकरण केंद्रों का लगातार निरीक्षण
एसडीएम प्रिया वर्मा ने विकासखंड के स्कूलों में बनाए गए केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा समीक्षा की गई. जिसके फलस्वरूप प्रदेश में सर्वप्रथम कन्नौद विकासखंड ने अपना टारगेट पूर्ण किया. अनुभाग में सर्वप्रथम टारगेट पूर्ण होने पर एसडीएम प्रिया वर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया.


यह भी पढ़ें:


Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़ा फेकना पड़ सकता है महंगा, ऑन द स्पॉट कटेगा चालान, जानें कैसे


Prayagraj Magh Mela: बेकाबू कोरोना के बीच प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू होगा माघ मेला, लाखों की भीड़ कर सकती है कोरोना विस्फोट, जानें गाइडलाइंस