Corona in Indore: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. प्रतिदिन यह संख्या बढ़ती जा रही है इंदौर में नए साल दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने सैकड़ा पार कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह संख्या लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर रविवार को 110 नए मरीज सामने आए हैं.


इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
प्रदेश में बढ़ते लगातार संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय प्रशासन को सख्ती करने के निर्देश भी दिया जा रहा है वहीं इंदौर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि नजर आ रही है शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर 80 नए मरीज सामने आए हैं वहीं रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 110 के करीब पहुंच गया है लगातार बढ़ते संक्रमितो की संख्या का यह आंकड़ा प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है .


मास्क नहीं लगाने वालों को 200 रुपये जुर्माना
शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख़्ती करने का निर्णय लिया गया है. जिसके आधार पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को ₹200 का जुर्माना देना होगा वही सार्वजनिक जगहों पर लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य किया गया है. लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की जा रही है वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. अस्पतालों में भी स्वास्थ्य व्यवस्था को कोरोना संक्रमण को देखते हुए बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. वही लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब प्रकाशन जल्द ही एतिहातन तौर पर कई कदम उठाने का निर्णय ले रहा है. जिसमें बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई पाबंदियां भी लगाई जा सकती है.


यह भी पढ़ें:


Vaccine For Children: उत्साह के माहौल में बच्चों की वैक्सीनेशन शुरू, सीहोर में आज लगेगी 30 हजार बच्चों की वैक्सीन


Crime News: कोढ़ा गैंग के शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट के लिए करते थे खुजली पाउडर का इस्तेमाल